Criminal Justice Season 4 का नहीं हो रहा इंतज़ार? तो देख लें ये 5 मिलते-जुलते दमदार कोर्टरूम ड्रामा, बन जाएगा दिन

Updated on 22-May-2025

पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपनी चर्चित वेब सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीज़न के साथ दर्शकों के सामने माधव मिश्रा की भूमिका में लौटने वाले हैं। छोटे शहर के एक जुगाड़ू वकील की भूमिका निभाते हुए वह एक बार फिर अदालत के कटघरे में गहन केस की गुत्थी सुलझाते नज़र आएंगे। नया सीज़न Criminal Justice: A Family Matter, मई 2025 के आख़िरी हफ्ते में रिलीज़ होने वाला है।

इस नए सीज़न के रिलीज में अभी कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में आप कुछ और बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा सीरीज़ देख सकते हैं, जो क्रिमिनल जस्टिस जैसी ही गहराई और सस्पेंस से भरी हुई हैं। यहां पांच शानदार हिंदी वेब सीरीज़ के ऑप्शंस दिए गए हैं जो आपको अदालत की जटिल दुनिया में ले जाएंगी।

Illegal: Justice, Out of Order

कहां देखें: Prime Video

यह कहानी निहारिका सिंह नाम की एक युवा और आदर्शवादी वकील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कठिन और संवेदनशील मामलों को उठाती है। ये केस भारत के लीगल सिस्टम की कमज़ोरियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं। निहारिका को अपनी पेशेवर ज़िंदगी में राजनीति, भ्रष्टाचार और निजी समझौतों का सामना करते हुए इंसाफ की लड़ाई लड़नी पड़ती है।

यह भी पढ़ें: 39 साल पुराना वो टीवी शो जिसने बिना एक्शन-थ्रिलर के जीता था पूरे इंडिया का दिल, IMDb रेटिंग 9.4, इस OTT पर देखें

The Trial

कहां देखें: JioHotstar

काजोल की मुख्य भूमिका वाली यह सीरीज़ अमेरिकन शो The Good Wife पर आधारित है। इसमें नयोनिका सेनगुप्ता नाम की एक गृहिणी की कहानी दिखाई गई है, जो दस साल बाद दोबारा वकालत की दुनिया में लौटती है जब उसका पति एक सेक्स और करप्शन स्कैंडल में फंस जाता है। अपने परिवार को संभालने और न्याय पाने की इस जद्दोजहद में वह फिर से खुद को पहचानती है।

Your Honour

कहां देखें: SonyLIV

इस शो में जिम्मी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं। यह इज़रायली शो Kvodo से प्रेरित है, और एक ऐसे जज की कहानी है जो अपने बेटे को बचाने के लिए अपने सिद्धांतों, रिश्तों और न्यायपसंदी को किनारे रख देता है। सीरीज़ में पुलकित मकोल, मीता वशिष्ठ और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों की दमदार भूमिका भी देखने को मिलती है।

Court Room – Sachchai Hazir Ho

कहां देखें: JioHotstar

यह शो भारत की न्यायिक प्रणाली की जटिलताओं को दिखाता है। हर एपिसोड एक नया केस लेकर आता है, जो असल घटनाओं पर आधारित होते हैं। इसमें आप क्रिमिनल ट्रायल से लेकर फैमिली और कोर्ट के मामले तक की झलक गहराई से देख सकते हैं। यह शो वकीलों, जजों और आम लोगों के नजरिए से न्याय की प्रक्रिया को पेश करता है।

Guilty Minds

कहां देखें: Prime Video

इस शो में श्रीया पिलगांवकर, वरुण मित्रा और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं। यह सीरीज़ कशफ कौज़, दीपक राणा और वंदना कथपालिया — तीन क़ानून के छात्रों की कहानी है, जो एक-दूसरे के विरोध में कोर्ट में खड़े होते हैं। कशफ और वंदना एक लॉ सेंटर चलाते हैं जो सामाजिक और मानवीय मामलों पर काम करता है, वहीं दीपक एक कॉरपोरेट लॉ फर्म का हिस्सा है, जो अमीर क्लाइंट्स को सेवाएं देता है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के प्लान्स में आया नया ऐड-ऑन फीचर, अब एक रिचार्ज में 9 लोग चला सकेंगे इंटरनेट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :