क्या आप पवन कल्याण के ‘स्वैग’ और ‘एटीट्यूड’ को मिस कर रहे थे? अगर हाँ, तो तैयार हो जाइए एक जबरदस्त धमाके के लिए. Ustaad Bhagat Singh सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक तूफान है जो साउथ सिनेमा में तहलका मचाने आ रहा है. ‘गब्बर सिंह’ की ब्लॉकबस्टर जोड़ी एक बार फिर साथ है, और इस बार मामला और भी गरम है. 150 करोड़ से ज्यादा का बजट और हाई-वोल्टेज एक्शन. यह फिल्म पावर स्टार के फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होगी. आइए जानते हैं कि यह एक्शन एंटरटेनर कब और कहाँ रिलीज होगी.
रैविशिंग Ustaad Bhagat Singh अपने हाई एक्शन्स और इंटेंस सीन्स के साथ आप तक पहुंचने के लिए रास्ते में है. इसे हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है, और यह दूसरी फिल्म होने जा रही है जिसमें लीड रोल प्ले कर रहे पवन कल्याण उनके साथ काम कर रहे हैं. पवन स्ट्रेंथ और करिश्मा के साथ एक पावर-पैक्ड कैरेक्टर और रोल में हैं. Ustaad Bhagat Singh का एस्टिमेटेड ग्रॉस बजट 150-170 करोड़ रुपये है, जो इसे एक बड़े स्केल का प्रोजेक्ट बनाता है. यह फिल्म सभी पवन फैंस के लिए मच अवेटेड है. चलिए डीटेल्स में जंप करते हैं कि यह कब रिलीज हो सकती है.
Ustaad Bhagat Singh इस साल अप्रैल से थिएटर्स में होगी, और उसके बाद, यह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर आने वाली है. यानी पहले आप बड़े पर्दे पर सिटी-मार डायलॉग्स का मजा ले सकते हैं और बाद में घर बैठे इसे स्ट्रीम कर सकते हैं. मेकर्स ने थिएट्रिकल एक्सपीरियंस को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इसलिए फैंस को थिएटर में एक विजुअल ट्रीट मिलने की उम्मीद है.
Ustaad Bhagat Singh का ट्रेलर अभी तक आउट नहीं हुआ है, लेकिन यह इसके पोस्टर्स और अनाउंसमेंट वीडियोज के माध्यम से एक ग्लिम्पस देता है. इसने इस प्रोजेक्ट को लेकर क्यूरियोसिटी को एस्केलेट कर दिया है. मूवी एक पावरफुल पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को फॉलो करती है जो अपने पास्ट (अतीत) में ऑक्यूपाइड है. यह कई इवेंट्स के साथ एक्शन्स और इमोशनल नैरेटिव को मेल्ड (meld) करती है. यह पवन कल्याण को एक कमांडिंग और पावरफुल कैरेक्टर के रूप में प्रेजेंट करती है. मेकर्स ने हाई-एनर्जी एक्शन सीन्स प्रोवाइड करने के लिए कमिट किया है जो एक इमोशनल स्टोरीलाइन के साथ एंटरटेनमेंट का फुल लेवरेज लेते हैं.
पवन कल्याण, श्रीराम रेड्डी पोलासाने, श्रीलीला, राशि खन्ना, के.एस. रविकुमार, साक्षी वैद्य और अन्य Ustaad Bhagat Singh की कास्ट में हैं. इसे मिथुन चैतन्य, दशरथ और चंद्र मोहन ने लिखा है. हरीश शंकर ने एंटरटेनमेंट के इस पीस को डायरेक्ट किया है. श्रीलीला और राशि खन्ना की मौजूदगी फिल्म में ग्लैमर और रोमांस का तड़का लगाएगी, जबकि पवन कल्याण अपनी सिग्नेचर स्टाइल में नजर आएंगे.
इस मूवी ने अपनी स्टोरी और एक्शन-पैक्ड सीन्स के बारे में बहुत लोकप्रियता गेन किया है. इसकी रिलीज तक इसकी कोई IMDb रेटिंग नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जो क्रेज है, वह बताता है कि ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं. ‘गब्बर सिंह’ की सफलता के बाद, ऑडियंस को इस डायरेक्टर-एक्टर डुओ से बहुत उम्मीदें हैं.