Gullak और Panchayat जैसी वेब-सीरीज ने लोगों को खूब हंसाया है. अच्छी बात है कि इन सीरीज के साथ लोग अपने आप को कनेक्ट कर पाते हैं. TVF की वेब-सीरीज इस वजह से काफी पसंद भी की जाती है. पंचायत का अगला सीजन आने में समय है लेकिन उससे पहले आप TVF की एक और लेटेस्ट वेब-सीरीज देख सकते हैं.
TVF की इस लेटेस्ट वेब-सीरीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसका दूसरा सीजन फिलहाल स्ट्रीम हो रहा है. अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है तो इसको आज ही अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. IMDb पर इस सीरीज को 8.6 रेटिंग मिली है, इससे आप इस वेब-सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं.
अगर अभी तक आप नहीं समझें तो आपको बता दें कि हम Very Parivarik की बात कर रहे हैं. इसको भी TVF ने ही बनाया है. अच्छी बात है कि इसको देखने के लिए आप किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. आप फ्री में YouTube पर इसको देख सकते हैं. इसको आप TVF के ऑफिशियल YouTube चैनल पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
Very Parivarik की कहानी तब शुरू होती है जब एक यंग मैरिड कपल की शांत जिंदगी में उनके पैरेंट्स की अचानक एंट्री हो जाती है. जो शुरू होता है एक टेम्पररी अरेंजमेंट के तौर पर वो जल्दी ही रोजमर्रा की गलतियों, मिसअंडरस्टैंडिंग्स, जेनरेशनल क्लैशेज और आखिरकार दिल छूने वाले मोमेंट्स की कॉमेडी में बदल जाता है. यह इंडियन फैमिली वैल्यू को सेलिब्रेट करता है.
बाकी सास-बहू ड्रामा या ओवर-द-टॉप सिटकॉम्स से अलग Very Parivarik रिलेटेबिलिटी की राह पकड़ती है. चाहे वो ससुर जी की बिन मांगी सलाह हो, सास की किचन में पेसिव अग्रेसिव पॉलिटिक्स या कपल का घर में भरी भीड़ के बीच प्राइवेसी ढूँढने की कोशिश. हर सीन ऐसा लगता है जैसे आपने इसे जिया हो.
अगर आपने कभी पेरेंट्स की एक्सपेक्टेशन्स और पर्सनल स्पेस के बीच फंसे हैं तो यह शो आपको हंसाएगा भी और कनेक्ट भी करवाएगा. इसका डायरेक्शन ग्राउंडेड लेकिन इंगेजिंग पेस रखता है, जो व्यूअर्स को बांधे रखता है. कास्ट में Srishti Rindani और Pranay Pachauri लीड कपल के रोल में हैं.
अगर आप फनी और फील-गुड सीरीज के मूड में है और Gullak व Panchayat ने आपको एंटरटेन किया है तो Very Parivarik आपकी नेक्स्ट गो-टू सीरीज है. इसे आप अपने पार्टनर के साथ देखकर एंजॉय को डबल कर सकते हैं और साथ में हंसते हुए शो का आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 आने से पहले देख लें ये 3 वेब-सीरीज, भूल जाएंगे बनराकस और बिनोद, हंसते-हंसते भूल जाएगा दम!