Gullak web series full family poster
अगर आपको दिल को छु जाने वाली कहानियाँ, आपकी जिंदगी से जुड़े किरदार और स्मार्ट ह्यूमर पसंद है तो आपको Panchayat Season 4 और Panchayat web Series के अन्य सभी सीजन देख लेने चाहिए। इसमें आपको देसी अंदाज वाले किरदार और गाँव का अपनापन और तीखी नोंक झोंक देखने को मिलती है। हालांकि, मेरी राय में आप Panchayat Season 4 का इस वेब सीरीज के सभी किरदार और देसी अंदाज को भूल जाने वाले हैं। असल में, मैं आपको यहाँ TVF की ओर से निर्मित 5 वेब सीरीज के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, जिन्हें देखकर आप Panchayat Season 4 और इसके सभी किरदारों को भूल जाने वाले हैं। ऐसा भी कह सकते है कि ये वेब सीरीज TVF के सबसे बेहतरीन निर्माणों में से एक हैं।
आइए इनके बारे में जानते हैं, हालांकि, इसके पहले ही आपको बता देते हैं कि इसमें Gullak Web Series को भी शामिल किया गया है, जिसके 4 सीजन अभी तक आ चुके हैं। Gullak Season 5 को भी जल्द ही रिलीज करने की खबरें आ रही हैं? इस वेब सीरीज को IMDb पर Panchayat Web Series से भी ज्यादा रेटिंग मिलती है। Panchayat Web Series को IMDb पर 9 रेटिंग मिलती है तो वहीं Gullak को यहाँ 9.1 रेटिंग प्राप्त है। हालांकि, Aspirants को IMDb पर सबसे ज्यादा 9.2 रेटिंग प्राप्त है। नीचे TVF द्वारा निर्मित सबसे बेहतरीन 5 वेब सीरीज की लिस्ट है।
कहाँ देखें: SonyLIV
IMDb Rating: 9.1
Gullak एक बेहतरीन और देसी अंदाज दिखाने वाली बेहतरीन कहानी है। इसके सभी सीजन आपको अपने साथ बांध लेते हैं। यह कहानी मिश्रा परिवार की है, जिसे एक गुल्लक की जबानी सुनाया जाता है। इस कहानी में आपको संतोष मिश्रा परिवार के मुखिया के तौर पर नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस परिवार में शांति देवी हैं जो मिश्रा जी कि धर्मपत्नी हैं। इसके साथ साथ दो बेटे Annu और Aman भी हैं। इनका किरदार क्रमश: Jameel Khan, Geetanjali Kulkarni, Vaibhav Gupta और Harsh Mayar ने निभाया है। इस कहानी को देखकर आपको अपने बचपन की यादों को फिर से जीने का मौका मिलने वाला है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.2
यह कहानी 3 दोस्तों की है, जो UPSC की तैयारी के बीच फंसे होते हैं। इस कहानी में आगे क्या क्या होता है, अगर मैंने आपको यहीं पर बता दिया तो आपको इसे देखने में बिल्कुल भी मज़ा नहीं आने वाला है। इसी कारण, अगर आपने अभी तक इस TVF Web Series को नहीं देखा है तो आपको अभी इसे Amazon Prime Video पर जाकर देख लेना चाहिए। इस कहानी में आपको Naveen Kasturia, Shivankit Parihar और Abhilash Thapliyal देखने को मिलने वाले हैं।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 8.5
यह कहानी तीन siblings की है, अचानक ही इनके जीवन में एक मोड़ आता है। यह उस समय होता है जब इनके पेरेंट्स इन तीनों को अलग अलग करने का प्लान बनाते हैं। इसके बाद यह तीनों मनाली की एक रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं, इसके बाद क्या क्या होता है, यह आपको इस वेब सीरीज में बखूबी देखने को मिलने वाला है। TVF की यह कहानी भी आपको हिला कर रख देने वाली है। आप इसे देखकर ऐसा भी कह सकते है कि आपने इसे पहले क्यों नहीं देखा था।
कहाँ देखें: Netflix
IMDb Rating: 9.0
Netflix की इस सीरीज के बारे में कौन नहीं जानता है। इस कहानी में आप कोटा, राजस्थान यानि देश के कोचिंग हब की यात्रा को अपनी आँखों से देखने वाले हैं। इस कहानी में आपको Panchayat Web Series वाले सचिव जी यानि जीतू भैया भी देखने को मिलने वाला है। इस कहानी को देखकर भी आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं। यह कहानी भी आपको दिलों दिमाग को छू लेने वाली है।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 8.9
इस कहानी को देखकर तो आप सच में अपने बचपन की यादों में खो जाने वाले हैं, आपको अपने स्कूल के दिन याद आ जाने वाले हैं। इस कहानी में 1990 के प्लॉट को सेट किया गया है। ऐसे में जो भी इस दौरान पैदा हुए हैं, वो सभी अपने आपको इस कहानी से रीलेट करके देख सकते हैं। इस कहानी में भी आपको बेहद ज्यादा मज़ा आने वाला है। मैं आपसे यहीं कहूँगा कि आपको इस कहानी को भी अपनी binge watch list में रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: इन 10 पॉइंट्स में समझ लें.. खरीदना चाहिए Oppo Reno 14 Pro या नहीं!