बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री कोई नई बात नहीं है, लेकिन हर नई एक्ट्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है खुद को अलग और दमदार साबित करना। संजय कपूर की बेटी Shanaya Kapoor ने पिछले साल आंखों की गुस्ताखियां से डेब्यू किया था, और अब अपनी दूसरी फिल्म Tu Yaa Main के साथ वह एक बिल्कुल अलग ज़ोन में कदम रखती नजर आ रही हैं। इस बार उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं दमदार परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले Adarsh Gourav, अब देखना होगा कि आखिर इनकी केमिस्ट्री GenZ वालों को पसंद आती है की नहीं।
Tu Yaa Main का टीज़र रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है। यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसे Bejoy Nambiar ने डायरेक्ट किया है। टीज़र की शुरुआत दो कंटेंट क्रिएटर्स से होती है, जो बिल्कुल अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं और एक कोलैबोरेशन के लिए साथ आते हैं। शुरुआत में सब कुछ हल्का-फुल्का, रोमांटिक और सोशल मीडिया की दुनिया जैसा लगता है, लेकिन लग रहा है कि जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ने वाली है, आपको कुछ अलग ही देखने को मिलेगा?
जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो यह बेहद ही खतरनाक मोड़ लेती नजर आती है। जो सफर प्यार और रोमांच से भरा लगता है, वही अचानक मौत और जंग में बदल जाता है। दोनों किरदारों का सामना एक खूंखार मगरमच्छ से होता है, जो इस फिल्म का सबसे अनोखा और चौंकाने वाला ‘कैरेक्टर’ कहा जा रहा है। यहीं से Tu Yaa Main सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं रह जाती, बल्कि ज़िंदा रहने की लड़ाई बन जाती है। कहानी कुछ कुछ हॉलिवुड की किसी फिल्म से ली गई प्रेरणा लग रही है। हालांकि, इसमें कितना सच है यह तो आने वाला समय ही बताने वाला है।
Tu Yaa Main ने अपने टीज़र से यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि डर, थ्रिल और सर्वाइवल का खतरनाक कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है। Valentine’s Day पर रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म उन दर्शकों के लिए खास हो सकती है, जो प्यार के साथ-साथ एड्रेनालिन वाली भावनाएँ भी चाहते हैं।
कुल मिलाकर ऐसा भी कह सकते है कि यह फिल्म खासतौर पर GenZ वालों के लिए आ रही है, और दिन भी वैसा ही चुना गया है, जब इस तरह की भावना रखने वाले इसे जरूर देखने वाले हैं, अब वह इस फिल्म को पसंद करते हैं कि नहीं यह तो समय बताने वाला है, लेकिन अभी के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर यह अनोखी प्रेम-कहानी मगरमच्छ के डर के साथ कितना असर छोड़ पाती है।