OTT पर धमाका कर रही है साउथ की ये नई मूवी! पूरे परिवार के साथ ले सकते हैं मजा, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

Updated on 15-Jul-2025

OTT पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्मों की बरसात हो रही है. लेकिन, कई ऐसी फिल्में आकर चली जाती हैं जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं हो पाती है. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जिनलोगों ने भी देखा है वह बिना तारीफ के नहीं रह पाया है.

इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने काफी बातचीत की है. हम बात कर रहे हैं हाल ही में आई साउथ इंडियन फिल्म Tourist Family की. यह मूल तमिल भाषी फिल्म है. लेकिन, अच्छी बात है कि आपको अच्छी हिंदी डब के साथ भी मिल जाएगी. आप इस फिल्म को JioHotstar पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

इस तमिल भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाया गया था. इसके बाद से ही इसकी चर्चा लगातर हो रही है. एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. आइए आपको इस फिल्म की स्टोरीलाइन और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

फिल्म की स्टोरीलाइन

Tourist Family की कहानी एक श्रीलंकाई तमिल परिवार के इर्द‑गिर्द घूमती है. इसमें धर्मदास, Vasanthi (Simran) और उनके दो बेटे Nithushan (Mithun Jai Sankar) और Mulli (Kamalesh Jagan) श्रीलंका की आर्थिक मंदी और कोविड से परेशान वे भारत समुद्र के रास्ते से आते हैं.

यह परिवार “Tourist” बनकर चेन्नई के केशव नगर कॉलोनी में रहने लगता है. लेकिन वहां भाषा, संस्कृति और पहचान की चुनौतियाँ उनकी राह में आती हैं. इनलोगों को शुरुआत में श्रीलंकाई उच्चारण के कारण सबसे भेदभाव झेलना पड़ता है. फिर भी उनकी सच्चाई, ईमानदारी और मासूमियत ने धीरे-धीरे स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया.

हालांकि, फिल्म की कहानी इतनी सिंपल नहीं है. टेंस तब बढ़ती है जब शहर में एक बम धमाका होता है और शक इन लोगों पर जाता है. फिर शुरू होती है पुलिस की छानबीन. यह फिल्म आपके दिल को छू जाएगी. अच्छी बात है कि इस फिल्म को आप सपरिवार देख सकते हैं.

IMDb पर तगड़ी रेटिंग

फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है. इसकी स्टोरी टेलिंग और एक्टिंग आप पूरे टाइम बांध कर रखती है. अगर आप इस तरह की फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो अब आप इस फिल्म को देखने की प्लानिंग आज ही कर लें.

यह भी पढ़ें: आज से तत्काल टिकट का नया नियम! फटाफट कर लें ये काम वर्ना नहीं होगी बुकिंग, 2 मिनट का है प्रोसेस

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :