ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के दौर में घर बैठे एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा और भरोसेमंद जरिया बन चुके हैं। हर हफ्ते की तरह इस शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को भी कई OTT Platforms पर दर्शकों के लिए बिंज-वॉचिंग का फुल डोज आ चुका है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों के लिए इस दिन कई मोस्ट अवेटेड फिल्में और वेब शोज़ अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुए हैं। स्पाई थ्रिलर से लेकर साइकोलॉजिकल क्राइम, सुपरनैचुरल कॉमेडी और स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री तक, इस हफ्ते की OTT लिस्ट हर जॉनर के फैंस को खुश करने वाली है। अगर आप इस वीकेंड कुछ नया और दमदार देखने का प्लान बना रहे हैं, तो 30 जनवरी 2026 की टॉप OTT रिलीज़ की यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगी।
कहाँ देखें: Netflix
धुरंधर एक हाई-स्टेक्स स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह, आर. माधवन और अक्षय खन्ना जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म की कहानी एक अंडरकवर भारतीय एजेंट जसकीरत सिंह रंगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान में एक बेहद खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है। हमज़ा अली मज़ारी के नाम से वह कराची के लयारी इलाके में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के गैंग में शामिल हो जाता है और धीरे-धीरे गैंग का भरोसेमंद हिस्सा बन जाता है।
कहानी उस वक्त बदल जाती है और झकझोर देने वाले मोड़ से भर जाती है, जब जसकीरत को पता चलता है कि जिन हथियारों की डील उसने करवाई थी, उनका इस्तेमाल 26/11 मुंबई हमलों में हुआ था। इस गहरे पछतावे के बाद वह रहमान डकैत को खत्म करने की साजिश रचता है। बड़े पैमाने पर बनी यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है और 30 जनवरी को Netflix पर रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगी है।
कहाँ देखें: Prime Video
विश धामिजा के चर्चित नॉवेल भेंडी बाज़ार पर आधारित सीरीज़ Daldal एक डार्क और इंटेंस क्राइम थ्रिलर है। इसमें भूमि पेडनेकर ने मुंबई क्राइम ब्रांच की नई डीसीपी रीटा फरेरा का किरदार निभाया है। कहानी एक ऐसे सीरियल किलर की जांच पर आधारित है, जो बेहद बेरहमी से हत्याएं कर रहा है और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रीटा खुद एक खतरनाक मानसिक खेल में फंस जाती हैं, जहां हर सुराग किसी नए रहस्य को जन्म देता है। सीरीज़ का सस्पेंस, ग्रे शेड कैरेक्टर्स और थ्रिलिंग नैरेटिव इसे Prime Video की सबसे मजबूत क्राइम रिलीज़ में शामिल करता है। यह शो 30 जनवरी से Prime Video पर स्ट्रीम होना शुरू हो गया है।
कहाँ देखें: JioHotstar
मलयालम भाषा की सुपरनैचुरल कॉमेडी Sarvam Maya प्रभांधु (निविन पॉली) की कहानी है, जो पुजारियों के परिवार से होने के बावजूद एक नास्तिक म्यूज़िशियन है। हालात उसे मजबूरी में पारिवारिक पेशा अपनाने पर मजबूर कर देते हैं, जहां एक पूजा के दौरान उसकी मुलाकात एक ऐसी आत्मा से होती है, जिसकी याददाश्त जा चुकी है।
समय के साथ दोनों के बीच एक अनोखा रिश्ता बनता है, जो कॉमेडी, भावनाओं और फैंटेसी से भरा हुआ है। फिल्म हल्के-फुल्के अंदाज़ में आस्था, पहचान और रिश्तों की बात करती है। सर्वम माया आज से JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
कहाँ देखें: ZEE5
कोंकण के एक दूरदराज गांव देवताली में सेट मराठी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर Dev Khel इंस्पेक्टर विश्वास सरंजामे (अंकुश चौधरी) की कहानी है। होली पूर्णिमा के दौरान गांव में हो रही रहस्यमयी मौतें पूरे इलाके में डर का माहौल बना देती हैं।
जहां इंस्पेक्टर विश्वास को इन मौतों के पीछे किसी साजिश का शक है, वहीं गांव के लोग इसे भगवान की सज़ा मानते हैं। अंधविश्वास और अपराध के बीच फंसी यह कहानी दर्शकों को आखिरी सीन तक बांधे रखती है। यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम की जा सकती है।
कहाँ देखें: Netflix
Miracle: The Boys of ’80 एक प्रेरणादायक स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री है, जो 1980 के विंटर ओलंपिक्स में अमेरिकी हॉकी टीम के ऐतिहासिक Miracle on Ice पल को दोबारा जीवंत करती है। डॉक्यूमेंट्री में दुर्लभ 16mm आर्काइव फुटेज और खिलाड़ियों के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू शामिल हैं, जिन्होंने सोवियत यूनियन जैसी ताकतवर टीम को हराकर इतिहास रच दिया था। स्पोर्ट्स और रियल-स्टोरीज़ पसंद करने वालों के लिए यह एक मस्ट-वॉच डॉक्यूमेंट्री है, जो 30 जनवरी से Netflix पर उपलब्ध है।