2025 गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, दूसरी वाली ने जीता था सबका दिल, बॉक्स ऑफिस पर बनाए थे नए रिकॉर्ड

Updated on 09-Dec-2025

साल 2025 वाकई ऐसा साल रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गई है। हालांकि, सभी फिल्मों ने ज्यादा कमाल नहीं किया है, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में रही हैं, जिनका क्रेज इंटरनेट पर जबरदस्त तौर पर देखने को मिला है। इसी का नतीजा है Google Year in Search 2025, जहां लोगों ने सबसे ज़्यादा जिन फिल्मों को गूगल पर जाकर खोजा, उनकी लिस्ट सामने आई। इस साल सर्च ट्रेंड में ‘सैयारा’ सबसे ऊपर रही, जबकि ऋषभ शेट्टी की कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1 दूसरे नंबर पर सर्च की जाने वाली फिल्म बनी। लिस्ट में बड़े सितारों की एक्शन-थ्रिलर फिल्मों से लेकर रोमांटिक ड्रामा और एनीमेशन तक, हर जॉनर की मौजूदगी देखने को मिली है। आइए अब जानते है कि आखिर 2025 में गूगल पर किन 10 फिल्मों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।

Saiyaara

Netflix पर स्ट्रीम हो रही ‘सैयारा’ 2025 की सबसे ज़्यादा सर्च की गई फिल्म बनी। अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ बनी यह इमोशनल लव स्टोरी एक कवयित्री और एक महत्वाकांक्षी म्यूज़िशियन के रिश्ते पर आधारित है। हालांकि, फिल्म में अचानक आया एक ट्विस्ट कहानी को दिल तोड़ देने वाला मोड़ दे देता है। शानदार म्यूज़िक और दोनों न्यूकमर्स की दमदार परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को इंटरनेट पर कल्ट स्टेटस दिलाया।

Kantara: A Legend Chapter 1

दूसरे स्थान पर रही Kantara: A Legend Chapter 1, जो Prime Video पर उपलब्ध है। ऋषभ शेट्टी की यह प्रीक्वल फिल्म कडंबा राजवंश के दौर और लोककथाओं-रहस्यवाद की दुनिया में ले जाती है। जयाराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई भी की है, ऐसा करके इस फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया है।

Coolie

Prime Video की ‘कुली’ तीसरे नंबर पर रही, जिसमें रजनीकांत एक वर्किंग-क्लास हीरो के रोल में ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आए। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान और नागार्जुन के कैमियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।

War 2

चौथे स्थान पर रही Netflix की War 2, जिसमें ऋतिक रोशन एक बार फिर RAW एजेंट कबीर ढालीवाल बने दिखे। जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ यह हाई-टेक जासूसी एक्शन थ्रिलर भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा धमाका न कर पाई हो, लेकिन ऑनलाइन सर्च में इसका क्रेज साफ दिखा।

Sanam Teri Kasam

2016 की री-रिलीज़ रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम ने हैरान करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की यह फिल्म JioCinema पर उपलब्ध है और 2025 में दोबारा सिनेमाघरों में आने के बाद लोगों की दिलचस्पी का बड़ा कारण बनी।

Marco

छठे नंबर पर रही SonyLiv की मलयालम थ्रिलर मार्को, जिसमें उन्नी मुकुंदन एक बदले की आग में जलते किरदार में नज़र आए। दोस्त की हत्या का बदला लेने की यह खून-खराबे और सस्पेंस से भरी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई।

Housefull 5

कॉमेडी के चाहने वालों के लिए Netflix की Housefull 5 सातवें नंबर पर रही। स्लैपस्टिक कॉमेडी, मीम-मटीरियल और अतरंगी प्लॉट के साथ यह फिल्म बिना सिर-पैर की हंसी का पूरा डोज़ लेकर आई और इसके दो अलग-अलग एंडिंग वर्ज़न भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने।

Game Changer

आठवें स्थान पर रही Prime Video की पॉलिटिकल थ्रिलर Game Changer, जिसमें राम चरण एक सख़्त आईएएस ऑफिसर बने दिखे और कियारा आडवाणी उनकी लव इंटरेस्ट बनीं। डायरेक्टर शंकर के बड़े पैमाने वाले ड्रामा और एक्शन ने इसे सर्च ट्रेंड में बनाए रखा।

Mrs.

नौवें नंबर पर रही ZEE5 की Mrs., जिसमें सान्या मल्होत्रा एक डांसर-कोरियोग्राफर की कहानी लेकर आईं, जो शादी के बाद पहचान और सपनों के बीच जूझती है। यह फिल्म मलयालम मूवी The Great Indian Kitchen पर आधारित है और समाज में महिलाओं की भूमिका पर गहरी टिप्पणी करती है।

Mahavatar Narsimha

दसवें स्थान पर जगह बनाई Netflix की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिंह ने, जो पौराणिक कथाओं को मॉडर्न विज़ुअल्स के साथ पेश करती है। वराह और नरसिंह अवतार की कहानी पर बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया और सर्च लिस्ट में बतौर सबसे चर्चित एनिमेशन फिल्म शामिल हुई।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 15 के इंडिया लॉन्च डेट अपडेट ने हिला दिया इंटरनेट, देखें क्या होगा प्राइस और स्पेक्स की सम्पूर्ण जानकारी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :