2025 में खूब चला इन 10 साउथ इंडियन फिल्मों का जादू, कई ने जीता सुपरहिट का खिताब, आपने देखी?

Updated on 15-Dec-2025

साल 2025 में साउथ इंडियन सिनेमा ने यह साफ कर दिया कि बड़ी फिल्मों के लिए भारी-भरकम बजट जरूरी नहीं होता. मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्में आईं, जिनका बजट 50 करोड़ रुपये से कम था, लेकिन कंटेंट और दमदार कहानी के दम पर इन्होंने थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक जबरदस्त सफलता हासिल की. इन फिल्मों ने सामाजिक सरोकार, सादगी भरे किरदार और दमदार अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीता. कुल मिलाकर इन सभी फिल्मों की कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रही, जिससे यह साबित हुआ कि असली स्टार कहानी ही होती है. अगर आप इनमें से कोई फिल्म नहीं देख पाए हैं, तो ये नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और अमेजन प्राइम वीडियो पर अब भी उपलब्ध हैं.

Thudarum

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘थुडरम’ 50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी और इसने दुनियाभर में 235 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. थरुन मूर्ति के निर्देशन में बनी यह फिल्म रन्नी हिल्स की पृष्ठभूमि में एक टैक्सी ड्राइवर की जिंदगी और उससे जुड़ी क्राइम मिस्ट्री को दिखाती है. शोभना के साथ मोहनलाल की जोड़ी और प्रकाश वर्मा का नेगेटिव किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया. यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकती है.

Tourist Family

तमिल सिनेमा में अभिषेक जीवंत ने ‘टूरिस्ट फैमिली’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. 15 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 87.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कहानी एक श्रीलंकाई तमिल परिवार की है, जो चेन्नई में नई जिंदगी शुरू करते हुए संघर्ष, भावनाओं और हास्य से गुजरता है. सासिकुमार, सिमरन और योगी बाबू की केमिस्ट्री फिल्म की बड़ी ताकत बनी। यह फिल्म भी जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Rekhachithram

जॉफिन टी चाको की मलयालम थ्रिलर ‘रेखाचित्रम’ महज 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी और 57 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. फिल्म की कहानी 1985 में शूट हुई ‘कठोडु कठोरम’ से जुड़ी एक रहस्यमयी घटना पर आधारित है. आसिफ अली और अनस्वरा राजन की एक्टिंग ने सस्पेंस को और मजबूत बनाया. थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म सोनी लिव पर मौजूद है.

Officer on Duty

जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी मलयालम एक्शन फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ 12 करोड़ रुपये में तैयार हुई थी और इसने 54 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. फिल्म में एक डिमोटेड पुलिस इंस्पेक्टर नकली ज्वेलरी रैकेट की जांच करते हुए खुद को अपराध के जाल में फंसा लेता है. यह क्राइम ड्रामा नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Su From So

कन्नड़ सिनेमा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सू फ्रॉम सो’ ने सबको चौंका दिया. सिर्फ 5.50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 123 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। जे.पी. तुमिनाजू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोरंजन के साथ थ्रिल और लोककथाओं का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

Diés Iraé

मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर ‘डिएस इराए’ 25 करोड़ रुपये में बनी और 81 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सुपरहिट साबित हुई. राहुल सदाशिवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल के अभिनय के लिए खास तौर पर सराहा गया. यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Alappuzha Gymkhana

‘अलाप्पुझा जिमखाना’ मलयालम सिनेमा की एक और सफल पेशकश रही. 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. नस्लेन की यह कहानी अलाप्पुझा के एक जिमखाना क्लब के उतार-चढ़ाव को दिखाती है, जिसे खास तौर पर युवा दर्शकों ने खूब पसंद किया. यह मोटिवेशनल फिल्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है.

Dragon

प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘ड्रैगन’ ने भी 2025 में बड़ी सफलता हासिल की. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये की कमाई की. अश्वथ मरिमुथु के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने प्रदीप रंगनाथन के अब तक के हिट रिकॉर्ड को बरकरार रखा. ‘ड्रैगन’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

Lokah Chapter 1: Chandra

कल्याणी प्रियदर्शन और नस्लेन की मलयालम फिल्म ‘लोकाह चैप्टर वन: चंद्रा’ ने इतिहास रच दिया. 40 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 302 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म का खिताब हासिल किया. यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

Kalamkaval

ममूटी कंपनी की मलयालम क्राइम ड्रामा ‘कलामकावल’ 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर यह क्लासिक थ्रिलर आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जिसका पानी भी कुछ न बिगाड़ पाए.. Motorola ने भारत में लॉन्च किया ऐसा दमदार फोन, कीमत के साथ देख लें दमदार फीचर

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :