दुश्मन देश में घुस, सरकार में बन जाता है मंत्री..Dhurandhar से भी तगड़ी ये वेब-सीरीज, सच्ची है कहानी, IMDb पर तगड़ी रेटिंग

Updated on 09-Dec-2025

Dhurandhar फिल्म अभी बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है. खासतौर पर बॉलीवुड में जासूस पर आधारित ऐसी काफी कम फिल्में ही देखने को मिलती हैं. अगर आप भी स्पाई फिल्मों के शौकीन हैं तो यहां पर आपको Dhurandhar से भी अच्छी एक सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस वेब-सीरीज की खास बात है कि यह भी रियल घटनाओं पर आधारित है. अगर आप सीक्रेट एजेंट्स और जासूसी की दुनिया के फैन हैं तो Netflix पर मौजूद यह वेब-सीरीज आपका दिल जीत लेगी. ऐसे में अगर आप कोई बढ़िया थ्रिलर और स्पाई सीरीज देखना चाह रहे हैं तो इसको आज ही अपीन वॉच लिस्ट में शामिल कर लें.

Netflix पर मौजूद है सीरीज

हम बात कर रहे हैं ‘द स्पाई’ (The Spy) की. जहां एक तरफ ‘द फैमिली मैन’ और ‘जैक रयान’ जैसे शोज फिक्शनल कहानियों पर टिके हैं, वहीं ‘द स्पाई’ एक रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची घटना पर आधारित है. यह कहानी है इजरायल के मशहूर मोसाद एजेंट एली कोहेन की, जिसने 60 के दशक में सीरिया सरकार की जड़ों को हिला दिया था.

इसमें लीड रोल निभाया है साचा बैरन कोहेन ने, जो अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको चौंका दिया है. इस शो को गिदोन रफ (Gideon Raff) ने क्रिएट और डायरेक्ट किया है, जो इस जॉनर के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. रफ ने ही ‘होमलैंड’ जैसी जबरदस्त सीरीज दी थी.

The Spy की कहानी

‘द स्पाई’ में भी उनकी पुरानी थीम्स साफ नजर आती हैं. सीरिया में, कोहेन ‘कमल अमीन थाबेट’ नाम के एक अमीर बिजनेसमैन की पहचान अपनाता है. उसकी यह लाइफ तेल अवीव में उसके मिडिल क्लास अस्तित्व से बिल्कुल अलग है, जहां उसकी पत्नी और बच्चे उसका इंतजार कर रहे हैं.

कोहेन को डैन पेलेग (नूह एमेरिच) द्वारा ट्रेन किया जाता है और बुनियादी जानकारी इकट्ठा करने के लिए सीरिया भेजा जाता है. लेकिन कोहेन वहां सीरियाई सेना के जनरल के भतीजे और बाद में राज्य के नए प्रमुख के साथ दोस्ती करके गहरी पैठ बना लेता है, जो थाबेट को सीरियाई सरकार में उप रक्षा मंत्री (Deputy Defence Minister) की जॉब तक ऑफर कर देते हैं.

शो के सबसे दमदार मोमेंट्स वे हैं जहां कोहेन दो दुनियाओं के बीच फंस जाता है. एक पावरफुल सीन में वह अपने हैंडलर से कहता है कि उसे यकीन नहीं है कि उसे आने वाले बुरे सपने कोहेन के हैं या थाबेट के. हालांकि, कभी-कभी शो में चीजें थोड़ी आसान लगती हैं और रफ ने जेम्स बॉन्ड-स्टाइल के ‘लार्जर-दैन-लाइफ’ सीन्स क्रिएट करने के लिए अपने डॉक्यू-ड्रामा अप्रोच को थोड़ा पीछे छोड़ दिया है. IMDb पर इस सीरीज को 7.9 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :