लंबे इंतज़ार के बाद जब The Family Man Season 3 नवंबर 2025 में स्ट्रीम हुआ, तो यह साफ हो गया कि श्रीकांत तिवारी की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। Prime Video पर लौटे इस सीज़न ने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि यह सीरीज़ सिर्फ एक स्पाई-थ्रिलर नहीं, बल्कि आम आदमी की टूटती-बिखरती ज़िंदगी की कहानी है। इस बार एक्शन और सस्पेंस के साथ भावनात्मक दबाव कहीं ज़्यादा गहरा नज़र आया और इसी ने The Family Man Season 3 को पहले से कहीं ज़्यादा असरदार बना दिया।
तीसरे सीज़न की सबसे बड़ी खासियत इसका बदला हुआ टोन है। कहानी दिखाती है कि कैसे श्रीकांत तिवारी, जिसे कभी देश का सबसे भरोसेमंद ‘कॉमन मैन’ माना जाता था, हालात और फैसलों की वजह से धीरे-धीरे सिस्टम की नज़रों में सबसे नापसंद शख़्स बनता चला जाता है। इस बार मिशन सिर्फ देश की सुरक्षा तक सीमित नहीं रहता, बल्कि श्रीकांत की निजी ज़िंदगी, रिश्ते और पहचान भी दांव पर लग जाती है।
The Family Man Season 3 में Jaideep Ahlawat और Nimrat Kaur की एंट्री ने कहानी को नया मोड़ दिया। दोनों किरदारों ने न सिर्फ सस्पेंस बढ़ाया, बल्कि श्रीकांत के सामने ऐसे सवाल खड़े कर दिए, जिनके जवाब आसान नहीं थे।
हालांकि पूरे सीज़न में ट्विस्ट्स की कमी नहीं रही, लेकिन असली झटका आखिरी एपिसोड में लगा। The Family Man Season 3 का अंत एक बड़े क्लिफहैंगर पर किया गया, जहां कई अहम सवाल अधूरे रह गए। यही वजह है कि फैंस एक साथ एक्साइटेड भी हैं और थोड़े बेचैन भी। सोशल मीडिया पर बस एक ही सवाल गूंजता रहा, अब आगे क्या होगा?
The Family Man Season 3 के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या कहानी आगे बढ़ेगी या नहीं। इसी बीच Manoj Bajpayee ने फैंस को बड़ी राहत दी। X Platform पर हुए एक Ask Me Anything सेशन के दौरान जब उनसे अधूरे अंत को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में जवाब दिया, ‘सबका जवाब चौथे सीज़न में मिलेगा! जल्दी मिलते हैं।’
इस एक लाइन ने लगभग साफ कर दिया कि श्रीकांत तिवारी की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।
हालांकि अब तक Prime Video या मेकर्स की ओर से The Family Man Season 4 की आधिकारिक रिलीज़ डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि अगले सीज़न में थोड़ा वक्त लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, The Family Man Season 4 को आने में 1 से 2 साल का समय लग सकता है। यानी दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा, लेकिन अगला अध्याय तय माना जा रहा है।
क्योंकि यह सीरीज़ सिर्फ आतंकवाद या जासूसी की कहानी नहीं कहती, बल्कि उस इंसान की कहानी है जो देश के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है और बदले में अपनी निजी ज़िंदगी खोने के कगार पर पहुंच जाता है। The Family Man Season 4 में यही टकराव और भी खतरनाक रूप ले सकता है।