मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ एक बार फिर वापसी करने जा रही है. दर्शकों के बीच इस शो को इसकी रोमांचक जासूसी से भरी कहानियों और आम पारिवारिक पलों के अनोखे मेल के लिए खूब पसंद किया जाता है. पहले सीज़न से ही यह सीरीज़ दर्शकों को बांधे हुए है.
इस कहानी में श्रीकांत तिवारी नाम का किरदार सबसे अहम है, जो एक आम मिडल क्लास इंसान हैं लेकिन असाधारण नौकरी करते हैं. श्रीकांत एक खुफिया एजेंट हैं, जो देश को खतरनाक खतरों से बचाने के लिए जोखिम भरे मिशन पर निकलते हैं. इन हाई-रिस्क मिशनों के बीच वे एक अच्छे पति और जिम्मेदार पिता बनने की जद्दोजहद भी करते हैं, जो इस थ्रिलर को एक स्पेशल टच देती है.
एक्शन और पारिवारिक जिंदगी के बीच यही संतुलन ‘द फैमिली मैन’ को खास बनाता है. श्रीकांत के किरदार में मनोज बाजपेयी के अभिनय की हर तरफ सराहना हुई है और दर्शकों ने उनके गहराई से भरे और भावनात्मक प्रदर्शन को खूब पसंद किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने पुष्टि की है कि ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न 2025 के अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या फिर नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज़ होगा. पिछले सीज़नों की तरह नया सीज़न भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी के पास है 100 रुपए से भी कम में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, लाभ देख खुशी से उछल पड़ेंगे
‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न कहानी को एक नए लेवल पर ले जाने वाला है. दर्शकों को और भी ज्यादा हाई-ऑक्टेन एक्शन, दमदार ड्रामा और अप्रत्याशित ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण है शो में एक नए विलेन की एंट्री, जिसे जयदीप अहलावत निभाने वाले हैं. अपने तीखे और दमदार किरदारों के लिए मशहूर जयदीप इस सीरीज़ में एक नई रोमांचक लहर लेकर आएंगे.
— अब, मनोज बाजपेयी की सीरीज आने से पहले आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद उससे कुछ मिलती जुलती वेब सीरीज देख सकते हैं, जो आपको लगभग उतना ही रोमांच देंगी. आइए लिस्ट देखते हैं.
यह एक रोमांचक थ्रिलर सीरीज़ है जो जासूसी, साज़िश और रहस्यों की गहराई में ले जाती है. इसकी कहानी एक ऐसे आम इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है जो अचानक ख़तरनाक खेल में फंस जाता है और उसे एक रहस्यमय मिशन पूरा करना पड़ता है. हर मोड़ पर रहस्य और तनाव बढ़ते जाते हैं जिससे दर्शक अंत तक बंधे रहते हैं. शानदार निर्देशन, दमदार अदाकारी और मजबूत स्क्रीनप्ले इसे एक बेहतरीन अनुभव बनाते हैं. यह सीरीज़ JioHotstar पर उपलब्ध है. इसकी IMDB रेटिंग 7.6 है.
“बंबई मेरी जान” एक क्राइम-ड्रामा सीरीज़ है जो आज़ादी के बाद की मुंबई की गलियों से जुड़ी दुनिया को दिखाती है. कहानी उस दौर की है जब एक आम इंसान हालात और मजबूरियों के चलते अंडरवर्ल्ड के रास्ते पर बढ़ता है और उसका टकराव क़ानून से होता है. इसमें रिश्तों, महत्वाकांक्षा और शहर की सच्चाई को गहराई से दिखाया गया है. दमदार एक्टिंग और बारीक डिटेलिंग इसे और प्रभावी बनाते हैं. यह सीरीज़ Amazon Prime Video पर उपलब्ध है और इसकी IMDb रेटिंग 8.1/10 है.
यह वेब सीरीज एक पूर्व पुलिस ऑफिसर के बारे में है जो बाद में एक भाड़े का सिपाही बन जाता है. वह एक लड़की आलिया को बचाने के रेस्क्यू मिशन पर निकलता है जो सीरिया में फंस गई है. यह एक किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमती है. इसकी IMDb रेटिंग 8.1 के साथ इस लिस्ट में सबसे तगड़ी है. यह शो दिखाता है कि जिंदा रहने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं. इस सीरीज में आपको दंगेबाज़ी और छल-कपट का भी एक गहरा जाल देखने को मिलने वाला है. इस सीरीज को आप JioHotstar पर ऑनलाइन देख सकते हैं. इसकी IMDbरेटिंग 8.1/10 है.