The Family Man Season 4
The Family Man Season 3 की रिलीज डेट को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, आपको जानकारी दे देते है कि The Family Man Season 3 को लेकर Amazon Prime Video की ओर से पहला आधिकारिक टीजर वीडियो सामने आ चुका है। इसे देखकर The Family Man Season 3 के फैंस तो गदगद हो गए हैं। इसका यह भी मतलब है कि मेकर्स ने अब The Family Man Season 3 की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी कर दी है। अगर आप The Family Man को फॉलो करते आ रहे हैं तो आप स्टोरीलाइन को भलीभांति जानते हैं। हालांकि, इस बार के लिए ऐसा माना जा रहा है कि आपको The Family Man Season 3 में कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं। आइए हम आपको The Family Man Season 3 के रिलीज से जुड़ी जानकारी एक अलावा बताते हैं कि कहानी का प्लॉट क्या होने वाला है, The Family Man Season 3 में कास्ट के तौर पर आपको कौन कौन नजर आने वाला है। इसके अलावा अन्य सभी डिटेल्स भी हम आपको देने वाले हैं।
The Family Man Season 3 को लेकर Amazon Prime Video की ओर से सामने आया आधिकारिक टीजर वीडियो इस सीजन को लेकर कुछ कुछ जानकारी दे दे रहा है। इस सीजन के साथ ही दो दो अलग लग जीवन जीने वाले Srikant Tiwari फिर से लौट रहे हैं। इस टीजर में साफ देखा जा सकता है कि Srikant Tiwari अपने निजी जीवन में चल रही समस्या और अपनी प्रोफेशनल लाइफ में चल रही समस्याओं के चलते एक Counsellor के पास जाते हैं। हालांकि, इसी बीच बाइक पर Nimrat Kaur और Jaideep Ahlawat आ जाते हैं, इन्हें देखकर सस्पेंस और भी ज्यादा बढ़ रहा है। अभी सभी सोच रहे हैं कि नए सीजन में Srikant Tiwari को एक दमदार और बेहतरीन विलेन मिलने वाला है।
हालांकि, जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि अभी के लिए आधिकारिक तौर पर यह सामने नहीं आया है कि आखिर The Family Man Season 3 को कब रिलीज किया जाने वाला है लेकिन ऐसा जरूर माना जा रहा है कि The Family Man Season 3 को 2025 के अंत तक Premier किया जा सकता है? अब जैसे कि हम देख रहे हैं कि टीजर सामने आ चुका है तो हो सकता है कि The Family Man Season 3 को जल्द ही रिलीज भी कर दिया जाए। हालांकि, कुछ समय में The Family Man Season 3 के आधिकारिक ट्रैलर के आने के कयास अब तेज हो गए हैं। The Family Man Season 3 को Amazon Prime Video कर Stream किया जाने वाला है।
प्लॉट के बारे में आप जानते ही हैं, हो सकता है कि The Family Man Season 3 में पिछली कहानी को ही आगे बढ़ाया जाए? हालांकि, यह भी हो सकता है कि पिछले दो सीजन के जैसे ही नया सीजन एकदम अलग और यूनीक हो, लेकिन थीम वही रहने वाली है। The Family Man Season 3 में इस बार आपको Jaideep Ahlawat नजर आने वाले हैं। इसके अलावा Nimrat Kaur भी आपको The Family Man Season 3 में नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा The Family Man Season 3 की कास्ट की बात करें तो Priyamani फिर से नजर आने वाली हैं, इसके अलावा Sharib Hashmi और Ashlesha Thakur को भी देखा जाने वाला है। इसके साथ साथ The Family Man Season 3 में आपको Shreya Dhanwanthary, Sundeep Kishan, Seema Biswas, Gul Panag और Darshan Kumar भी देखने को मिलने वाले हैं।
The Family Man Season 3 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। हालांकि, अगर आप पिछले दो सीजन देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको Amazon Prime Video का ही रुख करना होगा। मैं तो आपसे यही कहूँगा कि जब तक The Family Man Season 3 की रिलीज डेट नहीं आती है, आपको The Family Man Season 1 और The Family Man Season 2 को देख लेना चाहिए, इससे आपको कहानी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: आपका सिम कार्ड ब्लॉक होने वाला है? क्या आपको भी आया ऐसा मैसेज/कॉल.. सरकार की सतर्क रहने की चेतावनी