The Family Man Season 3 Release timeline, Cast, Plot and Streaming on Amazon Prime
The Family Man 3 Release Date: “Don’t be a minimum guy!”… श्रीकांत तिवारी का यह डायलॉग तो आपको याद ही होगा. अगर आप भी मनोज बाजपेयी की इस आइकॉनिक वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) के दीवाने हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सीजन 2 के उस धमाकेदार क्लिफहैंगर एंडिंग के बाद से ही फैंस बेसब्री से सीजन 3 का इंतजार कर रहे हैं. अब आपका यह इंतजार बस खत्म होने ही वाला है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘The Family Man 3’ इसी महीने या नवंबर की शुरुआत में OTT पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. और इस बार श्रीकांत तिवारी का सामना एक ऐसे दुश्मन से होगा, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी का ‘द फैमिली मैन 3’ अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकता है. IMDb ने भी इस बात की ओर इशारा किया है कि शो का तीसरा पार्ट नवंबर 2025 में प्रीमियर होगा. जैसा कि आप जानते ही हैं, पिछले सीजन्स की तरह, आने वाला पार्ट भी Amazon Prime Video पर ही रिलीज होगा.
अब बात करते हैं कहानी की, जो इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार होने वाली है. सीजन 2 का अंत एक क्लिफहैंगर पर हुआ था, जहां कोरोनावायरस के बाद चीन एक नए खतरे की तैयारी कर रहा था, और फैंस तब से ही पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन में, श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खतरों का सामना करेंगे, और हां, उनकी फैमिली की समस्याएं तो चलती ही रहेंगी.
लेकिन इस सीजन का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज होने वाले हैं नए विलेन! ‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी का दमदार किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने इस शो को जॉइन कर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वह सीरीज में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे. मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत जैसे दो पावरहाउस एक्टर्स को एक-दूसरे के आमने-सामने देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. जयदीप के अलावा, एक्ट्रेस निमरत कौर भी कास्ट में शामिल हुई हैं.
फैंस के चहेते किरदार JK (शारिब हाशमी), श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा (प्रियामणि), और उनके बच्चे धृति (अश्लेषा ठाकुर) और अथर्व (वेदांत सिन्हा) भी सीजन 3 में वापसी कर रहे हैं. एक्टर दर्शन कुमार भी मेजर समीर के रूप में वापस आएंगे. राज एंड डीके, जिन्होंने सुमन कुमार के साथ तीसरे पार्ट को लिखा है, ने IANS को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सीजन 3 में, श्रीकांत और उनकी टीम को उनकी सीमाओं तक धकेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाला पार्ट तीनों में सबसे ज्यादा एंगेजिंग होने वाला है.
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता सालभर वाला प्लान लॉन्च, डेटा और अनलमिटेड कॉलिंग का मिलेगा मजा, फ्री में देख पाएंगे TV, कंपनी का धांसू ऑफर