भूल जाएंगे Drishyam! ये साउथ इंडियन Web-Series क्राइम-मिस्ट्री की ‘बाप’, अभी से कर लें देखने की प्लानिंग

Updated on 24-Jan-2026

क्या आप ऐसी वेब सीरीज ढूंढ रहे हैं जो आपको आखिरी मिनट तक सस्पेंस में रखे? अगर आप Drishyam जैसी क्राइम और मिस्ट्री देखना पसंद करते हैं, तो ZEE5 आपके लिए एक जबरदस्त तोहफा लेकर आ रहा है. साउथ सिनेमा के पावरफुल एक्टर Samuthirakani अब एक नई और उलझी हुई कहानी के साथ लौट रहे हैं, जिसका पोस्टर देखकर ही फैंस बेचैन हो गए हैं.

क्राइम थ्रिलर का नया डोज

OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 ने अपनी नई वेब सीरीज ‘Thadayam’ (तड़ायम) का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज अभी बन रही है (under production), लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह हैं इसके लीड एक्टर Samuthirakani, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मेकर्स ने वादा किया है कि इस सीरीज में क्राइम, ट्विस्ट और थ्रिल का ऐसा मिश्रण होगा जो दर्शकों को स्क्रीन से हटने नहीं देगा.

न्याय नहीं, जवाब चाहिए

पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कहानी एक गंभीर अपराध के इर्द-गिर्द घूमेगी. इसमें Samuthirakani का किरदार सिर्फ इंसाफ की मांग नहीं करेगा, बल्कि वह कुछ गहरे राज़ और सवालों के जवाब ढूँढने निकलेगा. दर्शकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि 2022 में भी इसी नाम से एक टीवी सीरियल आया था, लेकिन यह वेब सीरीज उससे बिल्कुल अलग है.

कब और कहाँ देखें?

फिलहाल इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. ZEE5 ने सिर्फ इतना कहा है कि यह “जल्द आ रही है” (Coming Soon). इसे देखने के लिए आपको ZEE5 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

कास्ट और क्रू

इस सीरीज के साथ नवीन कुमार पलानीवेल अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं, यानी यह उनकी पहली सीरीज है. उन्होंने ही इसे लिखा भी है. मुख्य भूमिका में Samuthirakani के साथ अभिनेत्री Shivadha (शिवदा) नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :