अगर आप इस वीकेंड रोमांस या हॉरर फिल्मों से हटकर कुछ नया, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर देखना चाहते हैं तो OTT पर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन आ गया है. हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘The 100’ अपनी कहानी और थ्रिल से दर्शकों का दिल जीत रही है. थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद, यह फिल्म अब OTT पर भी टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. आइए जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी और आपको इसे क्यों देखना चाहिए.
इस फिल्म की कहानी लोगों का दिल जीत रही है और यह सस्पेंस से भरी हुई है. अगर आपको महाराजा फिल्म पसंद आई थी तो यह भी जरूर पसंद आएगी. आपको बता दें कि यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब जैसे ही यह OTT पर आई है, इसने तुरंत टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में अपनी जगह बना ली है.
The 100 फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक बहादुर IPS ऑफिसर की कहानी दिखाती है या यूं कहें उसके इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक बड़े मिशन पर है. जिसमें उसको पता लगाना है कि शहर के बाहरी इलाकों में हो रही डकैतियों के पीछे कौन है. कहानी काफी सिंपल लग रही है न. लेकिन ऐसा है नहीं.
आरती नाम की एक महिला से मिलने के बाद उसकी जिंदगी एक जबरदस्त मोड़ लेती है. इसके बाद शुरू हो जाता है दिमाग घूमाने वाला खेल, टर्न और ट्विस्ट देखकर आप अपनी सीट से उठेंगे तक नहीं. एक से बढ़कर एक ट्विस्ट इस फिल्म को खास बनाते हैं. क्लाइमैक्स तो इस फिल्म का आपको पूरी तरह से चौंका देगा.
आपको बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं की किरदार में सागर, Misha Narang और Dhanya Balakrishna हैं. जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट Raghav Omkar Shashidhar ने किया है. इस फिल्म को देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा भारत में भी ऐसी शानदार फिल्में बनने लगी हैं.
IMDb पर इस फिल्म को 8.1 की रेटिंग मिली है. इतनी रेटिंग काफी है, यह बताने के लिए The 100 एक शानदार मूवी है. इसकी कहानी पर हर मिनट एक नया मोड़ इसको काफी खास बनाता है. फिल्म में एक्टिंग भी जबरदस्त है. स्ट्रीमिंग डिटेल्स की बात करें तो इसको आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. जहां पर यह फिल्म आपको हिंदी डब के साथ मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Drishyam से भी 4 कदम आगे है ये फिल्म..खूब चलता है याददाश्त घूमाने का खेल! अंतिम सीन देखकर तो उड़ जाएंगे होश