देखने में आ रहा है कि आने वाले सप्ताह में कई साउथ इंडियन फिल्में OTT पर रिलीज़ होने जा रही हैं. इसका मतलब है कि OTT पर आने वाले सप्ताह में साउथ का तगड़ा लगने वाला है, हम देख रहे हैं कि काफी समय से बड़ी बड़ी फ़िल्में और वेब सीरीज जो खासतौर पर साउथ सिनेमा से सम्बन्ध रखती हैं, OTT पर दस्तक देने लगी हैं. इस सप्ताह भी कुछ दमदार OTT पर होने वाला है. जानकारी आ रही है कि Venu Sriram की Action Drama Thammudu से लेकर Bigg Boss Malayalam Season 7 भी OTT पर आने वाला है, इसे Superstar Mohanlal होस्ट कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में साउथ का कौन कौन सा दमदार कंटेंट OTT/Digital Devices पर आने वाला है.
एक्शन थ्रिलर फिल्म Garudan, जिसे RS Durai Senthilkumar ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में Unni Mukundan, Roshini Haripriyan, Tourist Family से फेमस M Sasikumar और Soori मुख्य भूमिका नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगस्त 2025 में डिजिटल प्लेटफॉर्म SunNxt OTT release होगी. इसके पहले यह पहले यह 31 मई को थिएटर में रिलीज़ हुई थी. अगर आप Garudan movie online streaming खोज रहे हैं, तो इसे 1 अगस्त से SunNxt पर देख सकते हैं.
तेलुगु ड्रामा फिल्म Jinn – The Pet, जिसे TR Bala ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में Mugen Rao, Bhavya Trikha और Bala Saravanan नजर आने वाले हैं. यह हॉरर-कॉमेडी 30 मई 2025 को रिलीज़ हुई थी और अब 1 अगस्त 2025 को SunNxt OTT platform से उपलब्ध है. अगर आप Jinn The Pet movie online देखना चाहते हैं तो ये तारीख याद रखें.
एक्शन ड्रामा Thammudu, जिसमें Nithiin, Swaika Vijay और Saurabh Sachdeva हैं, अब Netflix OTT release के लिए तैयार है. जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए, वे 1 अगस्त 2025 से Thammudu movie online streaming कर सकेंगे. यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है.
क्राइम ड्रामा फैंटेसी Mayakoothu, AR Raghavendran की और से डायरेक्ट की गई है, इस कहानी में एक लेखक एक जादुई सफर पर निकलता है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 9.6 है. जो लोग इसे नहीं देख पाए, वे 8 अगस्त 2025 से Mayakoothu movie online SunNxt OTT platform पर देख सकते हैं.
बिग बॉस मलयालम सीजन 7 का ग्रैंड प्रीमियर रविवार, 3 अगस्त को होगा. शो की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और प्रोमो जारी हो चुके हैं. होस्ट Mohanlal ने प्रतियोगियों को चेतावनी दी है कि वे घर के अंदर over-the-top drama से बचें. बिग बॉस के इस सीजन में धमाल मचने वाला है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो यह जल्द ही OTT पर आने वाला है.