Akshay Kumar Starrer एक्शन ड्रामा ‘Sky Force’ OTT पर जल्द दे सकती है दस्तक, बना लें देखने का प्लान

Updated on 28-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Sky Force 24 जनवरी को अपने रिलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है।

यह फिल्म 1965 में हुई Indo-Pak War से प्रेरित है।

इस मूवी में Akshay Kumar ने एक जबरदस्त किरदार निभाया है।

Sky Force, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की नई फिल्म है, इस फिल्म को 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में एंट्री मिली और अपनी रिलीज़ के साथ ही यह चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान हुए एयरस्ट्राइक से प्रेरित है। Sky Force को उसकी दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और देशभक्ति की भावना के लिए सराहा जा रहा है।

यह फिल्म भारतीय वायुसेना की बहादुरी को दर्शाने के साथ-साथ किरदारों के भावनात्मक और मानसिक संघर्ष को भी दिखा रही है। अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं और इसके OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जानें कि आखिर Sky Force कब तक OTT पर आने वाली है।

Sky Force का OTT रिलीज़ कब?

अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, तो जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं, उनके मन में सवाल है कि Sky Force कब OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। फिलहाल इसके OTT रिलीज की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, न ही प्लेटफॉर्म और न ही तारीख की घोषणा अभी तक की गई है।

हालांकि, फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीद है कि यह सिनेमाघरों की स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद किसी बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

Sky Force की कहानी और कास्ट

Sky Force की कहानी भारतीय वायुसेना के बहादुर जवानों पर आधारित है, जो 1965 के युद्ध के दौरान साहस और वीरता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। अक्षय कुमार ने विंग कमांडर के.ओ. अहूजा का किरदार निभाया है, जो एक निडर पायलट हैं और एक महत्वपूर्ण मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं।

इसके अलावा, फिल्म में डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया टी. विजय के किरदार में नजर या रहे हैं, जो एक युवा रंगरूट हैं और खुद को साबित करने के लिए उत्सुक हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।

Sky Force के माध्यम से आप एक्शन, देशभक्ति और भावनात्मक कहानी का अनुभव करेंगे, जो इसे एक खास फिल्म बनाती है।

यहाँ देखें Sky Force से मिलती जुलती फिल्में

अभी तक Sky Force के OTT Release के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में हम आपको सलाह देते है कि आप Sky Force के स्थान पर देशभक्ति से सराबोर इन दूसरी फिल्मों को देख सकते हैं। इनमें भी आपको भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को देखने और उसे महसूस करने को मिलने वाला है।

Tejas

जब तक Sky Force नहीं आती है, तब तक आप Tejas को देख सकते हैं। यह फिल्म भी एक एक्शन थ्रिलर फिरलं है। इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में अंशुल चौहान और वरुण मित्रा भी देखने को मिलने वाले हैं। अगर आप OTT पर Tejas को देखना चाहते हैं तो आपको ZEE5 पर जाना होगा।

Bhuj- The Pride of India

यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक अहम कड़ी को सभी के सामने रख रही है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना में लगभग लगभग 300 महिलाओं की मदद से अपने मिशन को पूरा करके एक नया ही इतिहास रचा था, इसके बाद पाकिस्तान को मात दी गई थी। इस फिल्म में आपको Ajay Devgn के साथ साथ Sanjay Dutt और Sonakshi Sinha भी देखने को मिलते हैं। अगर आप इसे OTT पर देखना चाहते हैं तो आप Disney+ Hotstar पर इसे देख सकते हैं।

Fighter

इस फिल्म में भी आप भारतीय सेना के अदम्य साहस को देख सकते हैं। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, इस फिल्म में इंडियन एयर फोर्स के साहस की कहानी को दिखाया गया है। अगर आप OTT पर इसे देखना चाहते हैं तो आप Netflix पर इसे देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको Hrithik Roshan के साथ साथ Deepika Padukone और Anil Kapoor भी नजर आने वाले हैं।

Shershaah

यह कहानी एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा है। इस फिल्म को कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनाया गया है, कैसे उन्होंने कश्मीर में 1999 के कारगिल युद्ध में अपना जीवन देकर देश की रक्षा की थी। इस फिल्म को आप Prime Video पर देख सकते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा और Kiara Advani नजर आने वाले हैं।

Uri: The Surgical Strike

Uri: The Surgical Strike को अगर आप OTT पर देखना चाहते हैं तो आप इसे ZEE5 पर देख सकते हैं। इस फिल्म में भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है, यह सेवा का बदला भी कहा जा सकता है जो सेनिकों ने Uri Attack के बाद लिया था। इस फिल्म में आपको Vicky Kaushal, Yami Gautam, Paresh Rawal, Kirti Kulhari, Rajit Kapur, Mohit Raina आदि नजर आने वाले हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :