Param Sundari OTT: सिद्धार्थ और जाह्नवी की रोमांटिक लव स्टोरी, जानें रिलीज टाइमलाइन, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और बाकी डिटेल्स

Updated on 23-Sep-2025

Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी ने पिछले महीने थिएटर्स में ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) फिल्म से खूब धमाल मचाया. दोनों को पहली बार पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे, और उनकी केमिस्ट्री ने किसी को निराश नहीं किया. बॉलीवुड की क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी की याद दिलाने वाली इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

अगर आप इस मजेदार फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं! यह फिल्म अब जल्द ही OTT पर दस्तक देने वाली है. आइए जानते हैं कि आप इसे कब और कहां देख पाएंगे.

कब और कहां रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप इस फिल्म को घर बैठे कब देख पाएंगे? थिएटर्स में अपना सफल सफर पूरा करने के बाद ‘परम सुंदरी’ के OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक किसी ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.

लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है. जैसे ही ऑफिशियल तारीख सामने आएगी, हम आपको अपडेट कर देंगे. फिलहाल, इतना तो तय है कि आपको इस रोम-कॉम का मजा लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमीर परिवार का एक बिंदास नौजवान है और अपने पिता के पैसों को नए-नए बिजनेस में लगाने का शौक रखता है. उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसे ‘सोलमेट्स’ (‘Soulmates’) नाम का एक मैचमेकिंग ऐप मिलता है, जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपके लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढने का दावा करता है. अपने पिता को कुछ साबित करने के लिए, परम इस ऐप को आजमाता है, और यहीं उसकी मुलाकात होती है सुंदरी (जाह्नवी कपूर) से.

सुंदरी केरल में एक होमस्टे की मालकिन है और परम से बिल्कुल अलग है. जब ये दोनों मिलते हैं, तो उनकी दुनिया अप्रत्याशिएट तरीकों से टकराती है, जिससे कई मजेदार और इमोशनल पल बनते हैं. अगर आप एक हल्की-फुल्की और प्यारी रोम-कॉम देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म निश्चित रूप से आपकी वॉचलिस्ट में होनी चाहिए.

फिल्म की दमदार कास्ट

सिद्धार्थ और जाह्नवी की फ्रेश जोड़ी के अलावा, ‘परम सुंदरी’ में एक मजबूत सपोर्टिंग कास्ट भी है जो कहानी में और भी रंग भरती है. फिल्म में संजय कपूर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, रेंजी पणिक्कर और इनायत वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इन सभी एक्टर्स की मौजूदगी फिल्म को और भी मनोरंजक बनाती है.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :