भारतीय सिनेमा में अब कहानियों को नए अंदाज़ और नए फ्लेवर के साथ दिखाया जा रहा है, जहां ऐतिहासिक और पौराणिक आस्पेक्टस को मॉडर्न ट्रीटमेंट देकर 70MM के बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक पहुंचाया जा रहा है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर साउथ की फिल्म Shambhala ओटीटी पर दर्शकों को डराने और चौंकाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। आस्था, विज्ञान और रहस्य के मेल से बनी यह तेलुगू फिल्म पहले ही थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स बटोर चुकी है और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए भी तैयार है। अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉरमेंस देने वाली ये साउथ की दमदार फिल्म OTT पर क्या गुल खिलाती है।
तेलुगू मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकप्रिय तेलुगू ओटीटी प्लेटफॉर्म Aha ने Shambhala के डिजिटल राइट्स करीब 5 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जबकि इसके सैटेलाइट राइट्स लगभग 2 करोड़ में बेचे गए हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि फिल्म अब Aha Gold OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शक इसे घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। फिल्म पहले 2025 के अंत में तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी, जबकि इसका हिंदी वर्ज़न 9 जनवरी को सिनेमाघरों में आया था।
Shambhala की कहानी साल 1980 में सेट एक रहस्यमयी गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां आसमान से गिरी एक विशाल चट्टान के बाद अजीबोगरीब और डरावनी घटनाएं शुरू हो जाती हैं। गांव में कभी अचानक किसी की हत्या हो जाती है, तो कभी लोग रहस्यमयी तरीके से गायब होने लगते हैं। डर का ऐसा माहौल बन जाता है कि लोग इन घटनाओं को पुराने अंधविश्वासों और दैवी शक्तियों से जोड़ने लगते हैं। इसी डर और रहस्य को सुलझाने के लिए गांव में आता है जियो-साइंटिस्ट विक्रम, जिसका किरदार Adi Sai Kumar ने निभाया है। विक्रम विज्ञान के जरिए इन घटनाओं की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है, लेकिन धीरे-धीरे वह खुद विज्ञान और अलौकिक शक्तियों के बीच फंस जाता है। यही टकराव फिल्म की असली जान है। शायद इसी के कारण लोगों ने इस फिल्म को बड़े परदे पर इतना पसंद भी किया है।
Shambhala का निर्देशन युगंधर मुनि ने किया है। फिल्म में आदि साई कुमार के साथ Archana Iyer भी अहम भूमिका में नजर आती हैं। मजबूत बैकग्राउंड स्कोर, डार्क सिनेमैटोग्राफी और सस्पेंस से भरी कहानी फिल्म को एक सॉलिड सुपरनैचुरल हॉरर अनुभव बनाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि थिएटर के बाद ओटीटी पर Shambhala को दर्शकों से कितना प्यार मिलता है।