‘रांझणा’ की सीक्वल है ये फिल्म! याद दिला देगी कुंदन का पागलपन और जुनून, OTT पर कटेगा गदर, जानें कहां देखें

Updated on 17-Jan-2026

क्या आपको फिल्म ‘रांझणा’ का कुंदन याद है? वही पागलपन और जुनून एक बार फिर लौट आया है. आनंद एल. राय और धनुष की जोड़ी, जिन्होंने हमें बनारस की गलियों में प्यार का असली मतलब समझाया था, अब एक नई कहानी ‘तेरे इश्क में’ लेकर आ रहे हैं. अगर आप अधूरी मोहब्बत और तकदीर के खेल में यकीन रखते हैं, तो दिल थाम लीजिए क्योंकि यह फिल्म अब आपके घर, यानी आपके स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद, अब यह रोमांटिक ड्रामा ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

कब और कहाँ देखें Tere Ishk Mein?

रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘तेरे इश्क में’ को अपनी थिएटर रिलीज के बाद पहली बार Netflix पर देखा जा सकता है. यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. यह फिल्म इसी महीने ओटीटी पर हिट करने वाली है. अगर आप बड़े पर्दे पर इस इमोशनल जर्नी को मिस कर गए थे, तो अब आपके पास इसे अपने कंफर्ट में देखने का मौका है.

ट्रेलर और फिल्म की कहानी

‘तेरे इश्क में’ को फिल्म ‘रांझणा’ का स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है. इसका ट्रेलर जानबूझकर कहानी को रहस्यमयी रखता है, लेकिन यह एक अनप्रिडिक्टेबल रास्ते पर चलती है. कहानी की शुरुआत शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) के कॉलेज में मिलने से होती है, जहां मुक्ति उस पर पीएचडी रिसर्च कर रही होती है. आखिरकार, मुक्ति उससे ब्रेकअप कर लेती है और चली जाती है, जिसके बाद शंकर आगे बढ़ता है और इंडियन एयर फोर्स का अफसर बन जाता है. सालों बाद, तकदीर उन्हें फिर से एक साथ ले आती है, जिससे उन्हें अपने अतीत का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. आगे क्या होता है, यह वास्तव में देखने लायक है.

कास्ट और क्रू: ए.आर. रहमान का संगीत

इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और इसे T-Series Films के सहयोग से Colour Yellow Productions ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं. उनके अलावा प्रकाश राज, टोटा रॉय चौधरी और प्रियंशु पेन्युली भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की पटकथा और संवाद हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखे हैं, जबकि इसका शानदार संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है.

बॉक्स ऑफिस और रिसेप्शन

यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों (सेल्युलाइड) में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 155 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ हिट रही. इसे IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है, जो बताती है कि यह एक वर्थवाइल वॉच है. दर्शकों ने धनुष की एक्टिंग और ए.आर. रहमान के गानों की काफी तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: OTT पर आई साउथ की जबरदस्त फिल्म, IMDb रेटिंग भी तगड़ी, रोंगटे खड़े कर देगा थ्रिलर, महाराजा लेवल की आएगी फीलिंग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :