क्या आपको 2013 की कल्ट क्लासिक फिल्म Raanjhanaa और कुंदन का वो पागलपन याद है? अगर आप उस जादू को मिस कर रहे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है. धनुष (Dhanush) और आनंद एल. राय (Anand L. Rai) की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर वापस आ गई है, और इस बार उनके साथ हैं कृति सेनन (Kriti Sanon).
उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) अब सिनेमाघरों के बाद आपके घर (OTT) पर आने को तैयार है. अगर आप पिछले महीने इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए, तो अब रजाई में बैठकर परिवार के साथ इसे देखने का सही समय है. एक एंग्री यंग मैन, एयर फोर्स की वर्दी और एक अधूरी मोहब्बत, यह फिल्म भावनाओं का एक रोलरकोस्टर है.
अगर आप ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, तो काउंटडाउन शुरू कर दीजिए. Tere Ishq Mein फिल्म के डिजिटल राइट्स Netflix ने खरीदे हैं. यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इसे देखने के लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. यह वीकेंड वॉच के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
हिमांशु शर्मा और नीरज यादव द्वारा लिखित यह कहानी ‘रांझणा’ की दुनिया का ही विस्तार (Sequel) मानी जा रही है, लेकिन नए किरदारों के साथ. धनुष ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर गुरुक्का का किरदार निभाया है, जो एक गुस्सैल लेकिन जुनूनी प्रेमी है. कृति सेनन मुक्ति बेनीवाल की भूमिका में हैं.
कहानी शंकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मुक्ति से प्यार हो जाता है. बाद में शंकर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में शामिल हो जाता है. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब उसका अतीत फिर से उसके सामने आ खड़ा होता है. क्या शंकर अपने प्यार और कर्तव्य के बीच संतुलन बना पाएगा? यह फिल्म का मुख्य आकर्षण है.
फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 95 करोड़ रुपये था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 148 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. हालांकि इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसने अपनी लागत निकालकर मुनाफा कमाया है, जो इसे एक सफल फिल्म बनाता है.
धनुष और कृति के अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, विनीत कुमार सिंह, मोहम्मद जीशान अय्यूब और सुशील दहिया जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. धनुष फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘D54’ (टाइटल तय नहीं) की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, कृति सेनन 2026 में ‘कॉकटेल 2’ में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: जपनाम-जपनाम..के लिए हो जाइए तैयार, Aashram Season 4 को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब पम्मी को औकात दिखाएंगे बाबा निराला