Pushpa 2 OTT की Release Date का खुला राज, इस दिन ये 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी Allu Arjun और Rashmika Mandana Starrer

Updated on 30-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Pushpa 2 Hindi OTT Release Date से अब पर्दा उठ चुका है।

Pushpa 2 अब 23 मिनट की एक्स्ट्रा फूटेज के साथ Netflix पर आ चुकी है।

ऐसा माना जा रहा है कि OTT पर आने के साथ ही यह बड़े 3 रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

अभी पिछले दिन ही Pushpa 2 OTT Release से पर्दा उठा था, हालांकि इस समय Pushpa 2 Hindi Version को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आई थी। ऐसे में फैंस नाराज हुए थे, लेकिन अब Pushpa 2: The Rule की Hindi OTT Release Date भी सामने आ चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता देते है कि Pushpa 2 तमिल, Telugu और Malayalam के अलावा Kannada भाषाओं में 30 जनवरी को Netflix पर आ रही है। अब जानकारी मिल रही है कि 30 जनवरी को ही पुष्पा 2 हिन्दी में भी आ रही है। इसका मतलब है कि अन्य वर्जन के साथ साथ पुष्पा 2 हिन्दी में भी इसी दिन स्ट्रीमिंग होने वाली है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Netflix पर Pushpa 2 एक्स्ट्रा फूटेज के साथ रिलीज की जाने वाली है, यह फूटेज 23 मिनट की होने वाली है।

Pushpa 2 के Hindi Veersion ने सिनेमाघरों में कितनी कमाई की है?

यहाँ आपको जानकारी के लिए बताते चलते है कि Pushpa 2 के हिन्दी वर्जन ने पहले ही बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। पुष्पा 2 के हिन्दी वर्जन ने लगभग लगभग 835.67 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद यह हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ें: 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Samsung Phone मिल रहा सस्ते में, आधे दाम में ले जाएँ घर

OTT पर कौन से 3 रिकॉर्ड तोड़ सकती है Pushpa 2

ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल OTT खासकर Netflix पर आई किसी भी अन्य फिल्म के मुकाबले Pushpa 2 की ओर से 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़े जा सकते हैं। हम यहाँ इनकी चर्चा करने वाले हैं, आइए जानते है कि Allu Arjun और Rashmika Mandana Starrer यह फिल्म कौन से रिकॉर्ड तोड़कर पहले पायदान पर आ सकती है।

पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली साउथ इंडियन फिल्म

ऐसा हो सकता है कि अपने पहले ही हफ्ते में Pushpa 2 की ओर से इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जाए, अभी तक की रेंकिंग को देखते हैं तो पता चलता है कि इस मामले में अभी के लिए नंबर 1 Lucky Bhaskar आती है, जिसमें 2024 में पहले ही हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली साउथ इंडियन फिल्म का खिताब अपने नाम किया था। अगर Pushpa 2 इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है तो यह पहले पायदान पर आ जाएगी। अभी तक की Pushpa 2 की परफॉरमेंस को देखा जाए तो यह संभव भी लगता है।

पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म

Pushpa 2 को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह पहले ही हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर सकती है। अभी के लिए यह खिताब Ranbir Kapoor की Animal के पास है। इस फिल्म को अपने पहले ही हफ्ते में लगभग लगभग 6.9 मिलियन व्यूज मिले थे। अब देखना होगा कि क्या Pushpa 2 इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाती है या नहीं।

सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म

अभी तक OTT पर खासकर Netflix पर यह खिताब Maharaja के पास है, इस फिल्म को Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म के तौर मान्यता प्राप्त है। इस फिल्म को 2024 में Netflix पर लगभग लगभग 19.7 मिलियन व्यूज मिले हैं। अब देखना होगा कि क्या Allu Arjun और Rashmika Mandana Starrer Pushpa 2 ऐसा कर पाती है या नहीं।

निष्कर्ष:

अगर Pushpa 2 के पिछले 56 दिनों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस फिल्म ने लगभग लगभग सभी को रोमांच से भरने के साथ अपनी ओर बड़े पैमाने पर आकर्षित किया है। सिनेमाघरों में Pushpa 2 ने भौकाल मचाया था। ऐसे ऐसा कहा जा सकता है कि OTT पर भी इसका वैसा ही रूप देखने को मिल सकता है। मुझे निजी तौर पर ऐसा लगता है कि OTT पर भी यह फिल्म एक नया ही रिकॉर्ड बनाने वाली है। इसे लेकर आँकड़े जल्द ही सामने भी आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 Release Date Expectations: देखें फिर से कब लौट रहा श्रीकांत तिवारी, Amazon Prime Video पर लगेगा फैंस तांता

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :