Panchayat Season 5 Release Timeline full details
Panchayat ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है. जून 2025 में रिलीज हुई Panchayat Season 4 ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इसके अगले सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. यानी आप साल 2026 में Panchayat Season 5 देखने को मिलेगी.
Amazon Prime Video और TVF (The Viral Fever) ने आधिकारिक तौर पर Panchayat Season 5 की घोषणा कर दी है. ग्रामीण भारत की सादगी, हल्के-फुल्के हास्य और दिल छू लेने वाली कहानी के साथ का इंतजार हर किसी को अभी से होने लगा है. आइए आपको इसकी रिलीज टाइमलाइन, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और दूसरी जानकारी के बारे में बताते हैं.
जून 2025 को प्रीमियर हुए सीजन 4 को जबरदस्त व्यूअरशिप और क्रिटिकल सराहना मिली. इसके बाद Prime Video ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अनाउंसमेंट की,
“Hi 5! फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए. #PanchayatOnPrime. New Season. Coming Soon.” यानी प्राइम वीडियो पर ही इसको स्ट्रीम किया जाएगा.
इस पोस्ट ने साफ कर दिया कि Panchayat Season 5 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और यह सीजन 2026 में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, अभी डेट को लेकर कुछ साफ नहीं है. लेकिन, माना जा रहा है सीजन 4 की तरह ही इस सीरीज के अगले सीजन को भी जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है.
सीजन 4 का अंत एक बड़े क्लिफहैंगर के साथ हुआ. जिसमें क्रांति देवी और भूषण प्रधान का चुनाव जीत जाते हैं. इसके बाद वर्तमान सचिव जी की राह कैसी होने वाली है, वह देखना दिलचस्प है. इसके अलावा रिंकी और अभिषेक की लव स्टोरी कितनी आगे बढ़ती है, उसका भी जवाब सीजन 5 में मिलेगा.
स्टारकास्ट की बात करें तो यह पुराने ही रहने वाला है. हालांकि, एक-दो नए कैरेक्टर्स देखने को मिल सकते हैं. सीजन 5 में भी आपको अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) के रोल में जितेन्द्र कुमार, मंजू देवी के रोल में नीना गुप्ता, बृज भूषण दुबे के रोल में रघुवीर यादव, दुर्गेश कुमार, फैसल मलिक, चंदन रॉय और अशोक पाठक मौजूद रहेंगे. इस शो को डायरेक्ट दीपक कुमार मिश्रा ही करेंगे.
Panchayat की सबसे बड़ी खूबी है इसकी सरलता और यथार्थवाद. सीरीज के किरदार आम जीवन से जुड़े हैं, जिनकी परेशानियां, हंसी और संघर्ष सब कुछ हमारे आसपास से ही लगता है. यही वजह है कि फुलेरा गांव आज सिर्फ एक काल्पनिक लोकेशन नहीं, बल्कि हर दर्शक के दिल का हिस्सा बन चुका है.
यह भी पढ़ें: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मिल जाएगा Passport, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानें लें एक-एक बात