Panchayat Season 5 का इंतजार तो सबको है. Panchayat के अब तक के सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब इसके अगले सीजन का इंतजार है जब प्रधान मंजू देवी पंचायत का चुनाव हार जाती है. अच्छी बात है कि पसंदीदा शो ‘पंचायत’ (Panchayat) के पांचवें सीजन पर मेकर्स ने मुहर लगा दी है.
सीजन 4 के पॉलिटिकल उतार-चढ़ाव के बाद, अब हर किसी के मन में यही सवाल है – क्या सचिव जी CAT पास करके फुलेरा छोड़ देंगे? क्या रिंकी और अभिषेक की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी?
इस शो में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संविका ने हाल ही में OTT Play को दिए एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया है कि Panchayat Season 5 पर काम शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि अगले साल के मध्य तक या अगले साल किसी समय यह रिलीज हो जाएगा.”
उनकी बात को और पुख्ता करते हुए, शो के राइटर चंदन कुमार ने भी खुलासा किया है कि स्क्रिप्ट और डायरेक्शन पर काम पहले ही आकार ले रहा है. हालांकि, फिल्मिंग अभी शुरू होनी बाकी है. उम्मीद है कि शूटिंग इस साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी.
अब बात करते हैं कहानी की. सीजन 4 एक पॉलिटिकल मोड़ पर खत्म हुआ था, जिसमें प्रधान जी और भूषण के बीच की दुश्मनी चरम पर थी. लेकिन फैंस को उम्मीद है कि सीजन 5 में फुलेरा की साधारण और दिल को छू लेने वाली कहानियों की वापसी होगी. सीजन 4 को लेकर ETimes के रिव्यू में भी कहा गया था कि यह “एक कसकर बुने हुए प्लॉट के बजाय ढीले-ढाले जुड़े गांव के एपिसोड्स की एक सीरीज की तरह लगता है.”
सीजन 5 में कुछ बड़े सवालों के जवाब मिल सकते हैं. सचिव जी यानी अभिषेक के CAT रिजल्ट को लेकर दुविधा बनी हुई है. क्या वह अच्छी रैंक लाकर दिल्ली चले जाएंगे, या फिर रिंकी और फुलेरा के लिए रुक जाएंगे? यह सीजन 5 का सबसे बड़ा सस्पेंस होगा. फैंस की पसंदीदा जोड़ी, अभिषेक और रिंकी, के बीच का रोमांस इस सीजन में केंद्र में आ सकता है. सबसे ड़ा सवाल क्या प्रधान जी अपना राजनीतिक कद फिर से हासिल कर पाएंगे?
अच्छी खबर यह है कि फुलेरा को जीवंत करने वाली ओरिजिनल कास्ट के लौटने की पूरी उम्मीद है. जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक (प्रहलाद पांडे), चंदन रॉय (विकास), और संविका (रिंकी) सहित सभी मुख्य कलाकार अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, अब अकाउंट से जुड़ेगा Facebook प्रोफाइल, जानें क्या होगा फायदा