Panchayat Season 5 Release Timeline full details
पंचायत भारतीय OTT की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है, जिसके अब तक चार सीजन दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। Panchayat (पंचायत) का चौथा सीजन जून 2025 में Amazon Prime Video पर रिलीज हुआ और इसने फुलेरा गांव की कहानी को और रोमांचक बना दिया। फैंस अब सीजन 5 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, सबके मन में कुछ सवाल हैं कि आखिर आने वाले समय में फुलेरा गाँव में क्या होने वाला है। सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी का क्या होगा?, और क्या सचिव जी अपनी सरकारी परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब क्या होने वाला है? मेकर्स ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट देकर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। साथ ही, मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने भी सीजन 5 को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है। आइए, जानते हैं क्या है यह अपडेट और नीना गुप्ता ने आखिरकार क्या कहा है।
Amazon Prime Video ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पंचायत 5 को लेकर एक रोमांचक घोषणा की है। उन्होंने सीरीज का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “फुलेरा की दुनिया में फिर से लौटने के लिए तैयार हो जाइए!” साथ ही, यह पुष्टि की कि पंचायत का पांचवां सीजन 2026 में स्ट्रीम होगा। यह खबर फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, जो फुलेरा के देसी अंदाज और किरदारों की कहानी के दीवाने हैं।
IANS के साथ पंचायत की कास्ट और क्रिएटिव टीम के साथ हुई एक खास बातचीत में, लेखक चंदन कुमार ने फैंस के सवालों पर रोशनी डाली। फैंस के तीन बड़े सवालों—चुनाव का विजेता, सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी, और सचिव जी की परीक्षा—पर जवाब देते हुए चंदन ने एक नया ट्विस्ट जोड़ा। उन्होंने कहा, “तीन सवाल तो हैं ही, लेकिन एक और सवाल है—प्रधान जी को गोली किसने मारी? इन चारों सवालों के जवाब आपको सीजन 5 में मिलेंगे। जवाबों के साथ कुछ सीधे-सादे मोड़ होंगे, तो कुछ में बड़े ट्विस्ट्स होंगे, जो सीजन को और रोमांचक बनाएंगे।”
जब नीना गुप्ता से पूछा गया कि वे फुलेरा के चुनाव में किसकी जीत की उम्मीद करती हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “हमें लगता है कि मंजू देवी जीतेंगी, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होगा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी!” इसके बाद नीना गुप्ता ने जोर से हंस पड़ीं और बोलीं, “लगता है स्क्रिप्ट लीक हो गया है! सीजन 5 के लिए तैयार हो जाइए, स्क्रिप्ट तो पहले ही लीक हो चुका है!”
नीना का यह मजेदार कमेंट एक मजाक था या सीजन 5 के किसी बड़े ट्विस्ट का इशारा, यह तो 2026 में ही पता चलेगा। लेकिन उनके इस बयान ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
पंचायत सीजन 4 (24 जून 2025 को रिलीज) में फुलेरा गांव की कहानी और गहराई लेती है। अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) उर्फ सचिव जी की जिंदगी में सियासत, प्यार, और सरकारी परीक्षा की जद्दोजहद का मिश्रण देखने को मिलता है। प्रधान जी (रघुबीर यादव) और भूषण (दुर्गेश कुमार) के बीच सियासी जंग तेज होती है, जबकि रिंकी (सान्विका) के साथ सचिव जी की लव स्टोरी नए रंग लाती है।
पंचायत अपनी सादगी, देसी कॉमेडी, और ग्रामीण भारत की जिंदगी को बारीकी से दिखाने के लिए जानी जाती है। यह शो न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि गांव की सियासत, रिश्तों, और सपनों को दिल छूने वाले अंदाज में पेश करता है। सीजन 4 में सस्पेंस और ट्विस्ट्स ने फैंस को और उत्साहित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बरसात में कूलर बढ़ा रहा उमस और चिपचिपाहट? ये 5 रुपए की चीज कर देगी निपटारा, AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर