/var/www/html/wp-shared-data/advanced-cache.php
“देख रहा है विनोद… कैसे जनता को खुशखबरी दी जा रही है!” अगर आप भी फुलेरा गाँव, सचिव जी की लौकी और प्रधान जी की राजनीति को मिस कर रहे हैं, तो अपनी कुर्सी की पेटी बाँध लीजिए. Amazon Prime Video ने वह ऐलान कर दिया है जिसका करोड़ों फैंस को इंतजार था. Panchayat का 5वां सीजन (Panchayat Season 5) कन्फर्म हो गया है और हम सब फिर से फुलेरा जाने वाले हैं.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह बड़ा खुलासा किया है. एक नया पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि हम एक बार फिर गाँव की मजेदार दुनिया में लौटने वाले हैं. कैप्शन में उन्होंने सीरीज के देसी अंदाज को बरकरार रखते हुए लिखा, “Hi 5! फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए… नया सीजन, जल्द आ रहा है.” इस पोस्ट ने साफ कर दिया है कि मेकर्स इस कहानी को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इस खबर से जुड़ी एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, सीरीज में ‘रिंकी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका ने भी अपडेट दिया है. उन्होंने कन्फर्म किया कि डेवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है और “राइटिंग स्टार्ट हो गई है.” रिलीज की तारीख को लेकर उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो फैंस मई या जून 2026 के आसपास सीजन 5 की उम्मीद कर सकते हैं. यानी गर्मियों की छुट्टियों में एक बार फिर सचिव जी हमारा मनोरंजन करेंगे.
Panchayat का सीजन 4 एक बहुत ही बड़े राजनीतिक बदलाव के साथ खत्म हुआ था. हमने देखा था कि ‘क्रांति देवी’ ने ‘मंजू देवी’ को हरा दिया था और वो नई प्रधान बन गई थीं. यह बदलाव सीजन 5 की कहानी को एक नई दिशा देगा. उम्मीद है कि इस बार हमें नई रंजिशें और पावर गेम्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही सचिव जी की पर्सनल जर्नी भी और गहरी हो सकती है, जो कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल लेयर्स भी लाएगी.
नए सीजन में भी हमारे चहेते कलाकार वापस लौट रहे हैं. जीतेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी) और रघुबीर यादव (प्रधान जी) लीड रोल में होंगे. उनके साथ चंदन रॉय (विकास), फैसल मलिक (प्रह्लाद चा) और सान्विका (रिंकी) भी नजर आएंगे. सपोर्टिंग कास्ट में दुर्गेश कुमार (बनराकस), अशोक पाठक (विनोद) और सुनीता राजवर जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी अपनी भूमिकाओं में लौटेंगे.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका