लंबे इंतजार के बाद, पंचायत सीजन 4, 24 जून 2025 की सुबह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। जितेंद्र कुमार की मुख्य भूमिका वाली इस कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज के रिलीज होते ही प्रशंसकों और दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा करना शुरू कर दिया है।
शो को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ यूजर्स ने अभिनेताओं की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की, तो कुछ का मानना था कि इस बार पिछले सीजन्स का जादू गायब था। कई लोगों ने कहा कि इस सीजन में हास्य कम और राजनीति का तड़का ज्यादा है।
आइए जानते है कि आखिर दर्शकों की मिली जुली प्रक्रिया आखिर आपको क्या बता रही है।
एक यूजर ने लिखा: इस बार फुलेरा में कॉमेडी से ज्यादा पॉलिटिक्स है, लेकिन फिर भी आप अच्छा समय बिता सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि मेकर्स कहानी को आगे बढ़ाने से नहीं डरते।
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की: पिछले तीन सीजन्स की तुलना में यह कमजोर है… फिर भी बाकी शोज से कहीं बेहतर मानी जा सकती है। पूरा सीजन अगले सीजन के लिए सेटअप था। उम्मीद है कि अगली बार कहानी को इस तरह न खींचें और हल्की-फुल्की कॉमेडी का थीम बरकरार रखें।
एक यूजर ने लिखा: पंचायत सीजन 4, सीजन 2 और 3 की पैरोडी जैसा लगता है। वो कॉमेडी लेवल मैच नहीं हुआ। वो चप्पल वाला एपिसोड, वो गजब बेइज्जती वाला एपिसोड, ऐसे पल इस सीजन में पूरी तरह गायब हैं।
एक प्रशंसक ने जितेंद्र कुमार (सचिव जी) और चंदन रॉय (विकास) की भूमिकाओं की सराहना की: आखिरकार इंतजार खत्म… Panchayat Season 4 आ गया। यह आंखों और कानों के लिए सुकून है। अभिषेक सर और विकास का किरदार कमाल का है।
एक यूजर ने फैसल मलिक (प्रह्लाद पांडे) की तारीफ की, लेकिन सीजन की तुलना पिछले सीजन्स से की: पंचायत सीजन 3 का पीक ‘आशीर्वाद’ (एपिसोड 5) था। यह पिछले सीजन्स जितना अच्छा नहीं। पॉलिटिक्स मुख्य थी, लेकिन फैसल मलिक को देखना हमेशा शानदार है।
यह भी पढ़ें: ग्राहकों को चुना लगा गई Streambox Media की DOR! क्या इस तरह की सेवाओं पर भरोसा करना सही?