Panchayat season 5 big update on styline and script
निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की Panchayat Season 4 को लेकर एक नया टीजर सामने आया है, इस टीजर के अनुसार Amazon Prime Video पर यह दमदार कॉमेडी सीरीज 2 जुलाई, 2025 को दस्तक देने वाली है। इसका मतलब है कि कॉमेडी का नया अध्याय खुलने में अब कम ही समय बचा है। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि WAVES में जाने वाली इंडिया की पहली वेब सीरीज भी पंचायत ही है। अब हम जानते है कि पंचायत के नए सीजन को कब रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में मेरी राय में आपको पंचायत के बनराकस की कॉमेडी की दुनिया में जाने से पहले ही कुछ अन्य वेब सीरीज को इसी समय देख डालना चाहिए। आइए जानते है कि पंचायत सीजन 4 के रिलीज तक आपको अन्य कौन सी सबसे दमदार कॉमेडी वेब सीरीज देख लेनी चाहिए।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस बेहतरीन वेब सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं। इसके अलावा IMDb पर इसे 10/8 रेटिंग मिली हुई है। इसे देखकर ही आप समझ सकते है कि यह वेब सीरीज आपको कितना हंसा सकती है। असल में इसमें आपको Panchayat Web Series वाला ही फ़ील आने वाला है। इस वेब सीरीज में आपको इंडियन लीगल सिस्टम के बारे में कुछ जानने को मिलने वाला है, लेकिन बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में। आप इस वेब सीरीज को देखकर हंस हंस कर अपने परिवार के साथ लोटपोट हो जाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 से लेकर Panchayat 4 तक, ये नई वेब सीरीज OTT पर कर देंगी धुआं-धुआं! जल्द हो रहीं रिलीज
Dupahiya Web Series को लेकर मैं इतना कह सकता हूँ कि इसे भी आप पंचायत के ही एक अलग रूप के तौर पर देख सकते हैं। इस कहानी में आपको एक गाँव की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो एक दहेज की दोपहिया के चोरी होने से जुड़े कथानक को दिखाती है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 10/7.4 रेटिंग मिलती है। इसका मतलब है कि इसे देखकर भी आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं। यह वेब सीरीज अगर आप देखना चाहते हैं तो आपको यह Panchayat के जैसे ही Amazon Prime Video पर नजर आने वाली है।
अगर आप कॉमेडी के एक नए ही लेवल पर जाना चाहते हैं तो आपको इस वेब सीरीज को Amazon Prime Video पर जरूर देखना चाहिए। इसकी रेटिंग को देखते हैं तो यह 10/7.5 है। यह रेटिंग इसे IMDb पर प्राप्त हुई है। इसका यह भी मतलब है कि यह वेब सीरीज हंसी का धमाका है। आपको इसमें जाकिर खान की बेजोड़ कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।
Gullak के अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं और पांचवें का सभी इंतज़ार कर रहे हैं। हो सकता है कि जल्द ही इसका अगला सीजन भी आ जाए इसे आप SonyLIV पर देख सकते हैं। IMDb पर इसे अच्छी खासी रेटिंग मिलती है। इसका मतलब है कि यह वेब सीरीज भी आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली है। इस वेब सीरीज के की किरदार हैं तो आपको कुछ ज्यादा ही हंसी दिलाते हैं। Panchayat Season 4 का इंतज़ार करते करते आप इस वेब सीरीज को भी देख सकते हैं। यह भी आपको लोटपोट कर देने वाली है। आप इस वेब सीरीज को अपने परिवार के साथ बैठकर भी देख सकते हैं।
अगर आप Panchayat के नए सीजन का इंतज़ार कर रहे तो आपको मेरी राय में सही समझ के लिए पंचायत सीजन 4 के पिछले सभी सीजन और एपिसोड देख डालने चाहिए। ऐसा करने से आप पंचायत वेब सीरीज के सभी किरदारों से रूबरू हो जाने वाले हैं, इसके बाद आपको पंचायत सीजन 4 को समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है। अभी आप Amazon India पर जाकर इस वेब सीरीज को देख सकते हैं और जान सकते है कि आखिर कौन से किरदार आपको सबसे ज्यादा हंसा रहे हैं। ऐसा करके आप सीजन 4 के लिए एक भूमिका भी बना सकते हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि अभी July का महिना दूर है तो आपको एक आइडिया दिए देते हैं। जब तक पंचायत सीजन 4 आप नहीं देख पाते हैं, तक तक ऐसा तो नहीं है कि आप हँसेंगे नहीं? हमने आपके हंसने का एक अलग ही इंतेज़ाम कर लिया है। आप OTT पर मौजूद कुछ अन्य वेब सीरीज को देखकर हंसी के समुंदर में शामिल हो सकते हैं। ऐसा करके आप हंस हंस कर एक ही बार लोटपोट होने से Panchayat Season 4 के आने तक रोजाना हंस हंस कर लोटपोट हो जाने वाले हैं, बस आपको OTT पर यहाँ बताई गई वेब सीरीज आदि को खोजना है और इन्हें देखना शुरू कर देना है। एक बार देखने के बाद भी आप इन्हें बार बार देख सकते हैं यह आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: 5000 रुपये में इन फोन्स ने उतार रखा है हल्ला! देखें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट