Panchayat का जादू एक बार फिर लौटने को तैयार है. छोटे शहर के संघर्षों को भावनात्मक रोलरकोस्टर में बदलने वाली यह सीरीज अपनी चौथी किश्त के साथ वापसी कर रही है. सीजन 3 का वो चौंकाने वाला फिनाले—हां, वो दिल तोड़ने वाला पल जिससे फैंस अभी तक उबर नहीं पाए—हर किसी के दिमाग में एक सवाल छोड़ गया है: Panchayat Season 4 कब आएगा? और अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) का आगे क्या होगा? चलिए, सारी डिटेल्स जानते हैं.
पिछले सीजन्स की तरह, Panchayat Season 4 भी Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगा. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सीजन 4 को हरी झंडी दे दी है. लेकिन मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया. पिछले पैटर्न को देखें तो सीजन 1 (अप्रैल 2020), सीजन 2 (मई 2022), और सीजन 3 (मई 2024) के बीच करीब दो साल का गैप रहा.
इस हिसाब से, सीजन 4 मिड-टू-लेट 2025 (जुलाई से दिसंबर) तक आने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स और X पर चर्चा इसे 2026 तक भी खींचने की बात कह रही हैं. फिलहाल आपको ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा.
सीजन 3 में गांव की सियासत ने तूफान मचा दिया था, लेकिन सीजन 4 में यह और तेज होने वाला है. अभिषेक का ट्रांसफर अभी भी अधर में लटका है, और रिंकी (सानविका) के साथ उसका रिश्ता अनिश्चितता में है. क्या अभिषेक फुलेरा छोड़ देगा, या वापस लड़ाई में कूदेगा? ये बड़ा सवाल है.
प्रधान जी (रघुबीर यादव) और भूषण (दुर्गेश कुमार) की जंग अब पूरी तरह पॉलिटिकल वॉर बन चुकी है. क्या अभिषेक फिर इसमें फंस जाएगा या कोई नया रास्ता निकालेगा? Panchayat का दिल हमेशा से ग्रामीण जीवन का ईमानदार और दिल छूने वाला चित्रण रहा है. सीजन 4 में हंसी, आंसू और ढेर सारा ड्रामा मिलने की पूरी उम्मीद है.
The Viral Fever (TVF) की इस सीरीज में नीना गुप्ता, चंदन रॉय, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार जैसे सितारे अहम रोल में हैं. सीजन 3 के क्लिफहैंगर—प्रधान जी पर हमले और गांव की अशांति—के बाद नए किरदारों के आने की भी चर्चा है. पंचायत चुनाव और अभिषेक के CAT एग्जाम का नतीजा भी कहानी को आगे ले जा सकता है.
अगर आप फुलेरा की दुनिया में फिर से गोता लगाना चाहते हैं, तो Amazon Prime Video पर सीजन 1 से 3 अभी स्ट्रीम कर सकते हैं. ₹1499 की सालाना मेंबरशिप के साथ आप इसे कभी भी देख सकते हैं. रिलीज डेट की पक्की खबर के लिए बने रहें—क्योंकि फुलेरा में कुछ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स