अभी कुछ समय पहले तक यह सामने आ रहा था कि Panchayat Season 4 को 2 जुलाई को प्रीमियर किया जाने वाला है। हालांकि, अब कुछ समय पहले सामने आए पंचायत सीजन 4 के ट्रैलर से यह जानकारी मिलती है कि इस शो को आप 2 जुलाई नहीं, बल्कि 24 जून से ही देख सकते हैं। इसका मतलब है कि नई जानकारी के अनुसार अब 24 जून को Panchayat Season 4 Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। अभी तक Panchayat Web Series के 3 अलग अलग सीजन आ चुके हैं, अब बारी एक नए सीजन की है।
Panchayat Season 4 या यूं कहीँ कि Panchayat Web Series में हमने की बड़े बड़े कलाकारों को अभिनय करते देखा है। पंचायत वेब सीरीज में Manju Devi के तौर पर Neena Gupta नजर आई हैं, इसके अलावा Kranti Devi के तौर पर Sunita Rajwar देखी जा सकती हैं। यह कहानी Phulera (फुलेरा) गाँव की है। इसमें आपको सचिव के तौर पर जितेंद्र कुमार नजर आते हैं, जो अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं पंचायत वेब सीरीज के अलावा पंचायत सीजन 4 में भी Rinki यानि Sanvikaa नजर आने वाली हैं। इसके साथ साथ आप प्रधान जी और बनराकस के अलावा अन्य किरदारों को कैसे भूल सकते हैं।
अब जब हम जानते है कि Panchayat Season 4 Amazon Prime Video पर 24 जून को आधी रात में ही स्ट्रीम के लिए उपलब्ध करा दिया जाने वाला है। ऐसे में क्यों ना पंचायत सीजन 4 से पहले ही गाँव की अन्य कहानियों पर बनी कुछ फिल्मों को देख लिया जाए। आज हम आपको यहाँ गाँव देहात आदि पर बनी फिल्मों की जानकारी देने वाले हैं, इन्हें देखकर भी आप पंचायत सीजन 4 जैसा ही फ़ील ले सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर ये फिल्में आप पंचायत वेब सीरीज के नए सीजन से पहले कहाँ देख सकते हैं।
अगर आपने पंचायत वेब सीरीज के सभी सीजन देखें हैं तो जाहिर है कि आप पंचायत के अगले सीजन का भी इंतज़ार कर रहे होंगे। हालांकि, आपको 24 जून से पहले ही इन फिल्मों को भी एक बार जरूर देख डालना चाहिए। आइए जानते हैं ये फिल्में कौन सी हैं और इन्हें कहाँ देखा जा सकता है।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 7.5
Saand Ki Aankh 2019 में आई एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो चंद्रों और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित फिल्म है। यह दोनों ही भारत की सबसे ज्यादा उम्र की महिला शूटर हैन। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे यह दोनों बागपत जिले के जोहरी गाँव से निकलकर 60 साल की उम्र में शूटिंग सीखती हैं और गोल्ड मेडल भी जीतती हैं। इस फिल्म को देखकर आपको हंसी तो आने वाली है ही इसके अलावा इस फिल्म से आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलने वाला है।
कहाँ देखें: Netflix, ZEE5
IMDb Rating: 7.2
इस फिल्म में आपको Akshay Kumar और Bhumi Pednekar नजर आने वाली हैं। यह फिल्म खुले में शोच जाने और गाँव में सेनिटेशन की समस्या पर आधारित है। इस कहानी में दिखाया गया है कि एक कपल जिसकी अभी हाल ही में शादी होती है, इस समस्या से झूझते हैं, असल में इनके घर में शोच नहीं है। इस फिल्म को देखकर आप हंसी में डूबने के साथ साथ एक अलग ही अनुभव करने वाले हैं, इस फिल्म में देखा जा सकता है कि गाँव में कुछ समय पहले तक भी कुछ परंपराओं आदि के चलते घर में शोच बनाने की प्रक्रिया नहीं थी, सभी खुले में शोच जाते थे, और इससे किसे किसे और क्या क्या समस्या होती है, इस फिल्म में देखा जा सकता है।
कहाँ देखें: YouTube पर देखी जा सकती है!
IMDb Rating: 5.5
यह एक तेलुगु फिल्म है। इस कहानी में एक पिता के संघर्ष को दिखाया गया है जो अपनी बेटी के दिल की सर्जरी के लिए स्ट्रगल कर रहा है। इस कहानी को देखकर जहां आप रो जाने वाले हैं, वहाँ आपको इस फिल्म में गाँव के चल चलन और अन्य चीजों को देखा जा सकता है। इस फिल्म को भी आपको पंचायत सीजन 4 के आने से पहले ही देख लेना चाहिए।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 8
यह कहानी गाँव के एक रिक्शेवाले की है जो अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है। इस फिल्म में रिक्शेवाले के संघर्ष और हार्ड वर्क को देखा जा सकता है। वह जैसे तैसे करके अपने बेटे को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में डाल देता है, इसके बाद क्या होता है, इसके बारे में आपको फिल्म में ही सब जानने को मिल जाने वाला है। यह कहानी बिहार के एक IPS Office की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है।
कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 4.9
यह एक बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। कहानी एक लेखक की है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के एक छोटे गाँव से मुंबई निकल आता है। इसके बाद फिल्म इस बंदे के संघर्ष, इसकी मेहनत आदि को दिखाती है। फिल्म में आप Nawazuddin Siddiqui को देख सकते हैन। इसके अलावा इसमें आपको Anurag Kashyap, Ila Arun के अलावा Raghuvir Yadav और अन्य नजर आने वाले हैं। पंचायत के नए सीजन यानि Panchayat Season 4 से पहले आपको इस फिल्म को भी जरूर देख लेना चाहिए।