भारतीय दर्शकों में पंचायत राजनीति पर आधारित कहानियों के प्रति दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब मराठी ड्रामा सीरीज Saubhagyawati Sarpach Season 1 का Hindi डब वर्जन Madam Sarpanch डिजिटल प्लेटफॉर्म Ultra Play पर रिलीज किया गया है.
यह सीरीज एक ऐसे दंपति की कहानी है, जहां सत्ता, पारिवारिक तनाव और राजनीति की मजबूरियां एक साथ टकराती हैं. कहानी का आधार गांव की राजनीति, महिलाओं की भूमिका और सामाजिक बदलाव के संघर्षों पर टिकता है.
Madam Sarpanch की कहानी एक साधारण ग्रामीण परिवार से शुरू होती है. इसमें Dadarao का Kishore Kadam ने निभाया है. वे दो बार तक गांव के सरपंच रह चुके हैं. दूसरी ओर उनकी पत्नी Awali, जिसे Devika Daftardar ने निभाया है, एक घरेलू महिला होते हुए भी गांव की महिलाओं के लिए लगातार काम करती रही है. सामाजिक कामों में उसकी भूमिका गहरी है, लेकिन परिवार के भीतर उसकी पहचान अक्सर कमतर ही आंकी जाती है.
कहानी में मोड़ तब आता है जब अगला Sarpanch चुनाव OBC महिला के लिए आरक्षित घोषित होता है. Dadarao के सामने राजनीति बचाने का सिर्फ एक रास्ता बचता है Awali को चुनाव मैदान में उतारना. राजनीति में कदम रखने के बाद Awali के सामने सिर्फ सत्ता का खेल नहीं, बल्कि अपनी खुद की पहचान स्थापित करने का संघर्ष भी खड़ा हो जाता है.
इस संघर्ष में दिखाई देने वाला नाटकीय तनाव, सत्ता का दबाव और पति-पत्नी के बीच बदलते समीकरण सीरीज को और दिलचस्प बनाते हैं.
Ultra Play पर रिलीज हुए इस शो में Kishore Kadam और Devika Daftardar अपनी मजबूत परफॉर्मेंस से कहानी को विश्वसनीय बनाते हैं. इनके साथ Nagesh Bhonsle और Ashwini Kulkarni जैसे कलाकार अपनी भूमिकाओं में गहराई लाते हैं.
सीरीज के डायरेक्टर Santosh Kohle की कोशिश रही है कि वह सत्ता और सामाजिक बदलाव के बीच का टकराव एक सधे हुए अंदाज में पेश करें. सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा Dhananjay Kulkarni ने संभाला है, जबकि Sushilkumar Agrawal इसके निर्माता हैं.
यह शो Ultra Play OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे देखने के लिए सक्रिय सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता है. रिलीज हाल ही में होने के कारण IMDb रेटिंग फिलहाल उपलब्ध नहीं है.
Madam Sarpanch की कहानी ग्रामीण भारत की राजनीतिक सच्चाइयों को एक नयी दृष्टि देती है. Hindi dub के साथ यह सीरीज अब व्यापक दर्शकों तक पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में इसकी लोकप्रियता और बढ़ने की उम्मीद है.