भूल जाएंगे Panchayat का ‘बनराकस’, हंसा हंसा कर लोटपोट कर देंगी ये कॉमेडी फिल्म-वेब सीरीज, एंटरटेनमेंट का फुल-ऑन डोज़ है आखिरी वाली

Updated on 01-Feb-2025

हम जानते हैं कि Panchayat Web Series को OTT पर आपने काफी लुत्फ लेकर देखा है। इसका हर एक किरदार अपने आप में एक अलग ही है। फिर चाहे वह ‘भूषण’ के तौर पर Panchayat का ‘बनराकस’ हो या इसे ‘भैया जी’ कहकर बुलाने वाला ‘बिनोद’ ही क्यों न हो। Panchayat (पंचायत) के हर एक किरदार ने आपको हँसाया ही नहीं, कहीं न कहीं लोटपोट भी किया है। यह वेब सीरीज अपने आप में बेहतरइन कॉमेडी का फुल ऑन डोज कही जा सकती है। हालांकि, अगर आप इससे भी ज्यादा हंसना चाहते हैं तो हम आपको कुछ नए जमाने की कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको हंसा हंसा कर आपके पेट में दर्द करने के अलावा आपको लोटपोट कर देने वाली हैं। आइए इन सभी फिल्म और वेब-सीरीज के बारे में एक एक करके जानते हैं।

Stree 2

यह फिल्म तो आपने जरूर ही देखी होगी, क्योंकि इस समय इस फिल्म की ही चर्चा हर जगह हो रही है। फिल्म अपने पहले सीजन को ही आगे बढ़ा रही है। इस फिल्म में आपको Pankaj Tripathi, Rajkummar Rao और Shraddha kapoor नजर आने वाले हैं।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Munjya

Munjya भी एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, हालांकि, इसे हॉरर कॉमेडी कहा जा सकता है। इस फिल्म को देखकर भी आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। फिल्म में Sharvari Wagh, Abhay Verma, Sathyaraj और Mona Singh नजर आने वाली हैं।

कहाँ देखें: Disney+ Hotstar

Yeh Meri Family

इस कहानी को भी TVF की ओर से बनाया गया है। इसमें आपको वो सब देखने को मिलने वाला है, जिससे आपका मन बेहद हल्का हो जाने वाला है। आप इस सीरीज को देखकर बेहद ही हंसने वाले हैं। आपको इस सीरीज से कुछ नया भी सीखने को मिल सकता है। इस सीरीज को आप Amazon MiniTV पर देख सकते हैं। इसमें आपको की जाने माने लोग देखने को मिलने वाले हैं।

कहाँ देखें: Amazon MiniTV

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video

इस फिल्म में आपको लाजवाब तड़का मिलने वाला है। फिल्म में Rajkummar Rao, Mallika Sherawat, Archana Puran Singh, Vijay Raaz और Tripti Dimri नजर आने वाले हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म है, इस कारण आप इस कॉमेडी धमाका को अपने बच्चों के साथ बैठकर भी देख सकते हैं।

कहाँ देखें: Netflix

Gullak

यह तो मेरी पर्सनल पसंदीदा सीरीज है, इसे देखकर आपको एक लोअर मिडल क्लास परिवार की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो आपको कहीं न कहीं अपनी सी कहानी लगने वाली है। इस सीरीज का भी हर किरदार और हर डायलॉग आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाला है और आपको हंसी से भर देने वाला है। इस सीरीज को आप SonyLIV पर देख सकते हैं। इसमें आपको Jameel Khan, Geetanjali Kulkarni, Vaibhav Raj Gupta के साथ साथ Harsh Mayar नजर आने वाले हैं।

कहाँ देखें: SonyLIV

Madgaon Express

ये फिल्म आपको हंसी के उस सागर में ले जाने वाली है, जहां से आप कुछ समय के लिए निकल ही नहीं पाएंगे। आप इस फिल्म को देखकर हंस हंस कर लमलेट हो जाने वाले हैं। फिल्म में Reno D’Souza, Divyenndu, Avinash Tiwary, Nora Fatehi, Pratik Gandhi और Chhaya Kadam, Upendra Limaye आदि नजर आने वाले हैं।

कहाँ देखें: Amazon Prime Video

Chacha Vidhayak Hain Hamare

इस सीरीज में आपको Zakir Khan नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को एक MLA की कहानी पर निर्मित किया गया है, जिसका भतीजा उसके नाम का इस्तेमाल करता है। यह सीरीज आपको इतना हंसा सकती है, जितना आप सोच नहीं सकते हैं। इसे आप Amazon MiniTV पर देख सकते हैं।

कहाँ देखें: Amazon MiniTV

Bhool Bhulaiyaa 3

भूल भुलैया 3 में एक चुलबुले और अनजान व्यक्ति को एक भूतिया हवेली में ले जाया जाता है। हालांकि, वह नहीं जानते है कि इसी का अतीत यहाँ दफन है। फिल्म को देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे हालांकि आपको कुछ भूतिया सीन भी नजर आने वाले हैं, लेकिन इन्हें आप कॉमेडी के चलते हल्के में ले सकते हैं। फिल्म में Tripti Dimri, Vidya Balan, Madhuri Dixit और Kartik Aaryan के अलावा अन्य कई बॉलीवुड दिग्गजों ने काम किया है।

कहाँ देखें: Netflix

PariWar

जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है होगा, इस कहानी में एक परिवार और उसके बीच की वॉर को दिखाया गया है, हालांकि आप इसे देखकर बेहद ज्यादा हंसने वाले हैं। इस कहानी को Disney+Hotstar पर देखा जा सकता है। अगर आप अपने आपको हंसी के एक नए ही दौर में लाना चाहते हैं तो आप आपको इन सभी वेब सीरीज को देख लेना चाहिए।

कहाँ देखें: Disney+ Hotstar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :