बिनोद और बनराकस की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल..आते ही छाया, जानें कहां देखें Panchayat मेकर्स का ये नया वीडियो

Updated on 12-Dec-2025
HIGHLIGHTS

Panchayat वेब सीरीज का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में विनोद और बनराकस की मजेदार बहस

चंदन और प्रह्लाद चा की भी होती है एंट्री

Panchayat Season 5 का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं. “देख रहा है विनोद?” यह डायलॉग तो लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. इसके कई सीन को सोच लोग आज भी हंस पड़ते हैं. अगर आप भी Panchayat Season 5 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है.

जैसा की पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है कि बिनोद और बनराकस की जोड़ी एक बार फिर से Panchayat Season 5 में नजर आने वाले हैं. Panchayat Season 5 अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है. हालांकि, अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बिनोद और बनराकस की जोड़ी का धमाल

सोशल मीडिया पर बिनोद और बनराकस की जोड़ी एक बार फिर तहलका मचा रही है. लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) का एक छोटा सा क्लिप जंगल की आग की तरह वायरल हो गया है. इस वीडियो में ग्राम पंचायत की एक मीटिंग दिखाई गई है, जो इतनी मजेदार है कि कुछ लोग इसे असली समझ बैठे हैं.

छोटे-छोटे मुद्दों पर होती बहस और अजीबो-गरीब रिएक्शन ने लोगों को लोटपोट कर दिया है. इस वीडियो को YouTube पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को PANCHAYAT KI MEETING टाइटल के साथ शेयर किया गया है. इसमें आपको बिनोद-बनराकस के अलावा प्रह्लाद चा और चंदन भी नजर आते हैं.

जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया वीडियो

दरअसल ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. इसमें टावर लगाने के नाम पर हो रहे फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है. कई बार स्कैमर्स टावर लगाने के नाम पर लोगों से पैसे की डिमांड करते हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ है. जहां पर सचिव सहायक चंदन और भूषण स्कैमर्स की जाल में फंसने वाले होते हैं.

हालांकि, चंदन को तो प्रह्लाद चा इस परिस्थिति से निकाल लेते हैं लेकिन बनराकस के काफी पैसे डूब जाते हैं. अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो आज ही इसको देख डालें. कुछ मिनटों का ये वीडियो हंसी की भी गारंटी देता है. इस वीडियो पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

आपको बता दें कि Panchayat Season 5 की डिमांड अभी से फैन्स कर रहे हैं. इसमें दिखाया जाएगा कि भूषण के चुनाव जीतने के बाद वह गांव के लिए कैसे विकास करता है. इसके अलावा यह भी देखने को मिलेगा कि क्या रिंकी के लिए सचिव अभिषेक जी गांव में ही रूक जाएंगे या MBA की पढ़ाई के लिए शहर चले जाएंगे. यह सब अब नए सीजन में हमें अगले साल ही देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :