Shark Tank India S4 beats paatal lok 2 and grabs number 1 spot with 4.6 million views
अगर आप Paatal Lok Seaason 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे तो आपको बता देते हैं कि यह सीरीज 17 जनवरी को Amazon Prime Video पर प्रिमियर होने वाली है, इसके अलावा अब इसका ट्रैलर भी आ चुका है। जितना प्यार लोगों ने Paatal Lok के पहले सीजन से किया था, उतना ही लगभग लगभग प्यार इसके फैन Paatal Lok Seaon 2 Trailer से भी कर रहे है। अभी इस सीरीज को आने में कुछ समय बाकी है, ऐसे में आप इस वीकेंड पर Paatal Lok Season 1 के साथ साथ कुछ अन्य थ्रिलर से भरी वेब सीरीज और फिल्मों को देख सकते हैं। इन्हें देखकर भी आपके रोंगटे ही खड़े हो जाने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आप हाथी राम के दूसरी बार तहकीकात में आने से पहले कौन सी अन्य सस्पेंस और थ्रिल से भरी वेब सीरीज देख सकते हैं।
यह कहानी दिल्ली की निर्भया की है। आप इस सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं। इस कहानी को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं। यह सीरीज देखकर आपको कहीं न कहीं यह भी फ़ील होने वाला है कि ऐसा होता है तो क्यों होता है और किसी को इंसाफ मिलने में इतना समय क्यों लगता है।
इस शो को आप Netflix पर देख सकते हैं। यह कहानी एक NRI दूल्हे की है जो अपनी शादी से पहले ही मरा हुआ पाया जाता है। इस केस की तहकीकात दो पुलिस ऑफिसर के द्वारा की जाती है। इस सीरीज से भी आपको बेहद ज्यादा थ्रिल मिलने वाला है। आप Kohrra को इस समय OTT पर देख सकते हैं।
आपको यह Prime Video पर देखने को मिलने वाली है, इसके बारे में कौन नहीं जानते है। अगर आपने Mirzapur को अभी तक नहीं देखा है तो आप इसे अभी के अभी देख सकते हैं। इसमें आपको Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Shweta Tripathi और Rasika Dugal नजर आने वाले हैं।
इस सीरीज को भी आप Netflix पर देख सकते हैं। यह कहानी भी एक अजीबोगरीब कहानी है, इस कहानी में भी आपको थ्रिल कूट कूट कर मिलने वाला है। इस सीरीज में आपको Nawazuddin Siddiqui और Saif Ali Khan के अलावा Elnaaz Norouzi के साथ साथ अन्य कई लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
इस सीरीज को भी आप Netflix पर आसानी से देख सकते हैं। यह सीरीज एक पत्रकार के इर्द गिर्द घूमती है। इसके जीवन में क्या क्या घटता है यह कहानी आपको वह सब दिखाने वाली है। यह भी थ्रिलर से भरपूर एक दमदार सीरीज है।