Panchayat को 2020 में जब रिलीज किया गया था, उस समय किसी को भी यह जानकारी नहीं थी कि TVF इस वेब सीरीज के बाद इस तरह का मील का पत्थर कायम कर लेने वाला है। इस सीरीज के हर किरदार ने दर्शकों के ऊपर एक अलग ही छाप छोड़ी थी फिर चाहे वह बनराकस हो, बिनोद हो, मेहमान हो या Panchayat का कोई और अन्य किरदार। सभी को लोगों ने बेहद पसंद किया था, और इन्होंने सभी को बेहद ज्यादा हँसाया भी था। खासकर बनराकस और मेहमान ने तो मानो सभी के पेट में ही दर कर दिया था। अगर आप Panchayat के उसी हँसाने वाले चलन को जारी रखना चाहते हैं तो आपको इन 8 अन्य वेब सीरीज को भी देख लेना चाहिए। यह भी आपके पेट में हंसा हंसाकर दर्द कर देने वाली हैं।
कहाँ देखें: Zee5
इस सीरीज को भी TVF की ओर से ही बनाया गया है, इस सीरीज को देखकर भी आप हंसी से लोटपोट हो जाने वाले हैं। आपको एक बाद इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए। इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। इसके लव इसमें आपको Abhishek Banerjee के साथ साथ Rasika Dugal आदि नजर आने वाली हैं।
कहाँ देखें: SonyLIV
यह तो मेरी पर्सनल पसंदीदा सीरीज है, इसे देखकर आपको एक लोअर मिडल क्लास परिवार की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो आपको कहीं न कहीं अपनी सी कहानी लगने वाली है। इस सीरीज का भी हर किरदार और हर डायलॉग आपको बेहद ज्यादा पसंद आने वाला है और आपको हंसी से भर देने वाला है। इस सीरीज को आप SonyLIV पर देख सकते हैं। इसमें आपको Jameel Khan, Geetanjali Kulkarni, Vaibhav Raj Gupta के साथ साथ Harsh Mayar नजर आने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon MiniTV
इस सीरीज में आपको Zakir Khan नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को एक MLA की कहानी पर निर्मित किया गया है, जिसका भतीजा उसके नाम का इस्तेमाल करता है। यह सीरीज आपको इतना हंसा सकती है, जितना आप सोच नहीं सकते हैं। इसे आप Amazon MiniTV पर देख सकते हैं।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
Disney+ Hotstar के यह सीरीज आपको बेहद हँसाने के लिए काफी है। अगर आप अपने मूड को लाइट करना चाहते हैं तो और खुलकर हँसना चाहते हैं तो आपको इस सीरीज को देख डालना चाहिए। इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगा कि एक परिवार कैसे देहरादून में एक घर बनाने को लेकर सपना देखना है। इस सीरीज में आपको Supriya Pathak, Manoj Pahwa आदि देखने को मिलने वाले हैं।
कहाँ देखें: SonyLIV
SonyLIV की इस कहानी में आपको Shastri Family नजर आने वाली है। यह कहानी भी आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाली है। अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपको पता है कि आपको कहाँ जाना है। इस कहानी में आपको Cyrus Sahukar, Ira Dubey, Kitu Gidwani, Jatin Sial के साथ साथ अन्य बहुत से लोग देखने को मिलने वाले हैं।
कहाँ देखें: Amazon MiniTV
इस कहानी को भी TVF की ओर से बनाया गया है। इसमें आपको वो सब देखने को मिलने वाला है, जिससे आपका मन बेहद हल्का हो जाने वाला है। आप इस सीरीज को देखकर बेहद ही हंसने वाले हैं। आपको इस सीरीज से कुछ नया भी सीखने को मिल सकता है। इस सीरीज को आप Amazon MiniTV पर देख सकते हैं। इसमें आपको की जाने माने लोग देखने को मिलने वाले हैं।
कहाँ देखें: Disney+ Hotstar
जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है होगा, इस कहानी में एक परिवार और उसके बीच की वॉर को दिखाया गया है, हालांकि आप इसे देखकर बेहद ज्यादा हंसने वाले हैं। इस कहानी को Disney+Hotstar पर देखा जा सकता है। अगर आप अपने आपको हंसी के एक नए ही दौर में लाना चाहते हैं तो आप आपको इन सभी वेब सीरीज को देख लेना चाहिए।