OTT This Week from R Madhavan's Hisaab Barabar to Panchayat remake 5 new binge worthy ott releases
वीकेंड बस आने ही वाला है और इसी के साथ हर हफ्ते की तरह इस बार भी बिंज-वॉचिंग के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई सारे नए शोज़ और फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते Disney+ Hotstar, Netflix, Amazon Prime Video और अन्य पर आ रहे कुछ नए और रोमांचक ओटीटी रिलीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं। R Madhavan की फिल्म ‘Hisaab Barabar’ एक व्यंगपूर्ण सामाजिक नाटक है जो आपको अपनी सीटों से बांधे रखेगा। इसके बाद हमारे पास ‘Sivarapalli’ भी है, जो कि Panchayat का एक तेलुगु रीमेक है। फिर आता है Sand Castle, जो एक मिस्ट्री थ्रिलर है। Sweet Dreams एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें मिथिला पालकर और अमोल पाराशर हैं। आइए सभी नई रोमांचक फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट देखते हैं जो इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं।
“हिसाब बराबर” एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें R माधवन, नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हाड़ी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रेलवे टिकट परीक्षक की कहानी बताती है जो एक बैंक अकाउंट में एक छोटा सा अंतर नोटिस करता है और फिर एक बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश करता है। हिसाब बराबर 24 जनवरी को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।
“स्वीट ड्रीम्स” Kenny और Dia के बारे में एक रोमांटिक फिल्म है, जिनकी भूमिकाएं अमोल पाराशर और मिथिला पालकर ने निभाई है। विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो अजनबी एक-दूसरे के बारे में सपने देखने लगते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। वो दोनों अपने सपनों को अपनी सच्चाई बनाने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म को 24 जनवरी से Disney+ Hotstar पर देखा जा सकेगा।
“फियर” एक तेलुगु साइकोलॉजिकल फिल्म है जिसका निर्देशन हरिता गोगीनेनी ने दिया है। इसमें वेदिका और अरविंद कृष्णा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका बॉयफ्रेंड एक दिन गायब हो जाता है। वह अपनी मानसिक स्थिरता खो देती है और एक असाइलम में कैद हो जाती है। Fear 22 जनवरी से Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
तेलुगु सीरीज “Sivarapalli” जिसमें राग मयूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, यह जितेंद्र कुमार की पंचायत पर आधारित है। यह वेब सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट, श्याम, के बारे में है जिस पर तेलंगाना में एक दूर दराज गाँव में नौकरी करने के लिए दबाव डाला जाता है। यह वेब सीरीज 24 जनवरी को Amazon Prime Video पर आ रही है।
मोहनलाल की फैंटसी फिल्म “Barroz” एक ईमानदार लेफ्टिनेंट की कहानी बताती है जो da Gama के खजाने की रक्षा करता है। यह फिल्म मोहनलाल के निर्देशन की शुरुआत का भी प्रतीक है। यह फिल्म 22 जनवरी को Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई थी।