OTT Releases of the week: देशभक्ति और रोमांस की मिसाल Amaran के साथ ये वाली फिल्म दिसम्बर के पहले हफ्ते में आएंगी OTT पर, अभी से बना लें देखने के प्लान, खरीद लें पॉपकॉर्न का पैकेट

Updated on 02-Dec-2024

हम जनते है कि इस समय Netflix, Prime Video और अन्य OTT पर आए दिन कोई न कोई सीरीज या फिल्म रिलीज होती ही रहती है। ऐसा ही कुछ दिसम्बर के पहले हफ्ते में भी होने जा रहा है। आपको बताया देते है कि कई अलग अलग भाषाओं में बहुत सी फिल्म और वेब सीरीज OTT पर इस हफ्ते दस्तक देने वाली है। इस हफ्ते ओटीटी पर आपको नया ही मसाला मिलने वाला है, इसमें ड्रामा और थ्रिल का बेजोड़ कॉम्बिनेशन आपको देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते OTT पर Amaran और Agni जैसे फिल्म रिलीज हो रही है। आइए जानते है कि यह अप कमिंग वेब सीरीज और फिल्म दिसम्बर में किस किस दिन रिलीज हो रही है।

Amaran

Amaran Major Mukund Vardarajan की सच्ची कहानी पर आधारित है। देश के इस वीर को अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया है। इस फिल्म में Sivakarthikeyen के साथ साथ Sai Pallavi के साथ Bhuvan Arora, Rohul Bose, Lallu के अलावा Shreekumar, Shyam Mohan, आदि किरदार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म Netflix पर 5 दिसम्बर को रिलीज हो रही है।

Matka

‘मटका’ 5 दिसंबर 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है। इसे लेकर Amazon Prime Video ने X पर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद यह जानकारी सामने आई है। यहाँ आगे आप इस पोस्ट को देख सकते हैं। वरुण तेज के अलावा, फिल्म में मुख्य भूमिका में मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, फिल्म पड़े परदे पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह OTT पर धमाल मचा सकती है।

Agni

अग्नि विठल, एक फायरमैन, और उसके बहनोई समीत, जो एक प्रमुख पुलिसकर्मी हैं, की कहानी पर आधारित है, जब वे एक साथ मिलकर शहर में लगी भीषण आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश करते हैं। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में प्रतीक गांधी, दिव्येन्दु और जितेन्द्र जोशी आदि मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज़ 6 दिसंबर, 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।

Jigra

जिगरा एक महिला सत्या की कहानी है, जो अपने छोटे भाई को जेल दे निकालने के लिए एक मिशन पर जाती है। इस फिल्म में Alia Bhatt और Vedang Raina नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को Netflix पर 6 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :