OTT This Week: क्रिसमस की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में, अगर आप घर पर बैठकर रजाई में दुबक कर कुछ बेहतरीन देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं है. OTT प्लेटफॉर्म्स ने इस ‘हॉलिडे सीजन’ को और खास बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है. चाहे आप हॉलीवुड के सबसे बड़े फिनाले Stranger Things का इंतजार कर रहे हों या फिर देसी रोमांस और थ्रिलर का तड़का चाहते हों, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. Netflix से लेकर ZEE5 और Amazon Prime Video तक, कंटेंट की बाढ़ आ गई है.
यह शायद इस साल की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज है. पूरी दुनिया के फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
कहानी में क्या है खास: हॉकिन्स (Hawkins) का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. यह सीजन इलेवन (Eleven) और उसके दोस्तों की वेकना (Vecna) के खिलाफ आखिरी लड़ाई पर केंद्रित होगा. हेनरी क्रील, जिसे अब हम ‘मिस्टर व्हाटसिट’ (Mr. Whatsit) के नए अवतार में देखेंगे, पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो चुका है.
क्यों देखें: विल (Will) अपनी नई शक्तियों को विकसित कर रहा है, जबकि इलेवन ‘गेट्स’ (Gates) को हमेशा के लिए बंद करने की ट्रेनिंग ले रही है. यह फिनाले भावुक करने वाला होगा क्योंकि हम अपने पसंदीदा किरदारों को आखिरी बार एक साथ लड़ते हुए देखेंगे.
अगर आप बॉलीवुडिया रोमांस और जुनून (Passion) के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में होनी चाहिए.
प्लॉट: कहानी एक शक्तिशाली राजनेता के बेटे, विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) की है, जिसे फिल्म स्टार अदा रंधावा (सोनम बाजवा) से प्यार हो जाता है. लेकिन यह कोई साधारण प्रेम कहानी नहीं है. जब प्यार एक खतरनाक जुनून (Dangerous Obsession) में बदल जाता है, तो विक्रम किसी भी कीमत पर अदा को पाने के लिए हदें पार कर देता है. फिल्म में थ्रिल, ड्रामा और दमदार म्यूजिक का मिश्रण है.
एक्शन के दीवानों के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट. बॉब ओडेनकर्क (Bob Odenkirk) एक बार फिर अपने ‘लीथल’ अवतार में लौट रहे हैं.
कहानी: पूर्व हत्यारा (Ex-Assassin) हच मैन्सेल अपने हिंसक अतीत को पीछे छोड़कर परिवार के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहा है. वह अपनी छुट्टियों के दौरान विस्कॉन्सिन के प्लमरविले (Plummerville) स्थित अपने बचपन के अम्यूजमेंट पार्क में जाता है.
ट्विस्ट: जो एक शांत पारिवारिक ट्रिप होनी चाहिए थी, वह तब नर्क में बदल जाती है जब एक स्थानीय बदमाशी (Bullying) की घटना उसके पुराने जीवन को फिर से सामने ले आती है. उम्मीद कीजिए जबरदस्त मारधाड़ और रोमांच की.
क्षेत्रीय सिनेमा अक्सर सबसे सच्ची और दिल को छू लेने वाली कहानियां पेश करता है. यह तमिल फैमिली ड्रामा उसी श्रेणी में आता है.
कहानी: यह एक आम आदमी, कार्ल मार्क्स (मुनीशकांत) की कहानी है, जिसका सपना अपना खेत (Farm) खरीदने का है. लेकिन हकीकत में, वह अपनी बातूनी पत्नी और बच्चों के साथ एक नीरस जीवन जी रहा है.
मजेदार मोड़: कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनका परिवार एक YouTube चैनल शुरू करता है. यह फिल्म मध्यमवर्गीय परिवार के संघर्षों को बहुत ही ह्यूमर और इमोशन के साथ दिखाती है, जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा.
अगर आपको डरावनी कहानियां पसंद हैं, तो यह बंगाली वेब सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर देगी.
प्लॉट: श्यामोप्ति मुडली ने जूथिका (Juthika) का किरदार निभाया है, जो एक नवविवाहित युवती है. शादी के बाद वह अपने पति के पुश्तैनी घर, जिसे रोंकिनी भवन कहा जाता है, में कदम रखती है.
रहस्य: यह घर सामान्य नहीं है. कहानी जूथिका के संघर्ष के चारों ओर घूमती है क्योंकि वह एक शापित हवेली (Haunted Mansion) में जीवित रहने और वहां छिपे राज़ों को उजागर करने की कोशिश करती है. हॉरर और सस्पेंस का यह मिक्स आपको सीट से बांधे रखेगा.
तो अपना पॉपकॉर्न तैयार रखें और इस हफ्ते मनोरंजन की इस दुनिया में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाएं.
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे कोटा फैक्ट्री! OTT पर आ गई एक और जबरदस्त वेब-सीरीज, देखकर याद आ जाएंगे एग्जाम के दिन