सलमान खान से लेकर राजकुमार राव तक..इस हफ्ते OTT और सिनेमाघरों में बवाल, अभी से कर लें देखने की प्लानिंग

Updated on 22-May-2025

Movies/Shows This Week: स्ट्रीमिंग की दुनिया तेजी से बदल रही है. हर हफ्ते नई और रोमांचक कहानियां हमारी स्क्रीन पर आ रही हैं. इस हफ्ते (19-25 मई 2025) भी कई बहुप्रतीक्षित फिल्में और शो थिएटर्स और लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रहे हैं. ड्रामा, एक्शन, रोमांस से लेकर थ्रिलर तक, हर तरह के दर्शक के लिए कुछ खास है.

Bhool Chuk Maaf

Bhool Chuk Maaf फाइनली कई बार रिलीज टलने के बाद 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. यह फिल्म रंजन (राजकुमार राव) की कहानी है, जो अपनी शादी से ठीक पहले एक टाइम लूप में फंस जाता है. वह बार-बार अपनी हल्दी सेरेमनी वाले दिन जागता है और इस लूप से निकलने की कोशिश करता है. कॉमेडी लवर्स को इस फिल्म में काफी मजा आने वाला है.

Kesari Veer

Kesari Veer का भी इंतजार कई लोगों को था. अब 23 मई को इस फिल्म के साथ सूरज पंचोली की बॉलीवुड में वापसी हो रही है. इसमें वह योद्धा हमीरजी गोहिल की भूमिका में हैं, जो सोमनाथ मंदिर को आक्रमणकारियों से बचाते हैं. फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और अक्षांक्षा शर्मा भी अहम किरदारों में हैं. इसको भी आप थिएटर में जाकर देख सकते हैं.

Lilo & Stitch

इस बार थिएटर में एक एनिमेटेड फिल्म भी रिलीज हो रही है. 23 मई को आप इस फिल्म को नजदीकी सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं. आपको बता दें कि यह एनिमिटेड फिल्म 2002 की मूल फिल्म का रीमेक है. यह एक अकेली हवाईयन लड़की और एक भगोड़े एलियन की कहानी है, जो उसके टूटे परिवार को जोड़ने में मदद करता है.

Real Men

कहां देखें: Netflix

अगर आप OTT पर ही फिल्म या शो देखना पसंद करते हैं तो 21 मई को रिलीज हुई Real Men देख सकते हैं. इसको Netflix पर स्ट्रीम किया जा सकता है. यह चार पुराने दोस्तों मासिमो, मैटिया, लुइगी और रिकार्डो के इर्द-गिर्द घूमता है. जो आधुनिक दुनिया में रिलेशनशिप्स, करियर और डेटिंग की चुनौतियों से जूझते हैं. यह शो मर्दानगी पर नए दृष्टिकोण को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करता है.

Nine Puzzles

कहां देखें: JioHotstar

अगर आपको डिटेक्टिव वाली सीरीज पसंद आती है तो यह आपके लिए है. 21 मई से इसको स्ट्रीम किया जा सकता है.यह एक के-ड्रामा है, जिसमें प्रोफाइलर यून यी ना और डिटेक्टिव किम हान सैम एक सीरियल मर्डर केस को सुलझाते हैं, जो रहस्यमय पजल पीस से जुड़ा है. जांच के दौरान यी ना के अतीत के गहरे राज सामने आते हैं, जो एक दशक पुराने अनसुलझे केस से जुड़े हैं.

Sikandar

कहां देखें: Netflix

सलमान खान के फैन्स के लिए भी यह हफ्ता काफी शानदार होने वाला है. सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म Sikandar 25 मई से Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है. थिएटर में बवाल काटने के बाद फाइनली भाईजान अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रहे हैं. सलमान संजय “सिकंदर” राजकोट की भूमिका में हैं, जिसे एक राजनेता परिवार की त्रासदी का बदला लेने के लिए पीछा करता है.

Find The Farzi

कहां देखें: JioHotstar

Find The Farzi एक रियलिटी गेम शो है, जिसे RJ करिश्मा होस्ट करती हैं. इसमें पांच अनजान लोग एक साथ आते हैं. जिनका मकसद अपने बीच के “फर्जी” को पकड़ना होता है. फर्जी को करिश्मा ने चालाकी से चुना होता है जो बाकियों को गुमराह करने की कोशिश करता है. यह एक रणनीतिक दिमागी खेल है.

यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :