हर मां की ममता का तरीका अलग होता है, कोई सख्त होकर प्यार जताती है तो कोई हर मोड़ पर साथ निभाती है। मां-बेटे या मां-बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनोखा और भावनात्मक रिश्ता होता है, जिसकी परछाइयों को सिनेमा ने समय-समय पर खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। मदर्स डे 2025 के मौके पर क्यों न मां के साथ बैठकर कुछ ऐसी फिल्में देखी जाएं जो इस खास रिश्ते के अलग-अलग रंगों को दर्शाती हैं?
फिल्मों में मां के किरदार सिर्फ आदर्श नहीं होते, कभी वो डर में जीती हैं, तो कभी खुद को साबित करने की जद्दोजहद में लगी होती हैं। कहीं वो बहुत सख्त दिखती हैं, तो कहीं बेहद संवेदनशील। इस मदर्स डे पर हम आपके लिए लाए हैं पांच ऐसी फिल्मों की लिस्ट, जो मां के अलग-अलग रूपों और बलिदानों को उजागर करती हैं। ये फिल्में न केवल मनोरंजन करेंगी, बल्कि मां के प्रति सम्मान को और गहरा कर देंगी।
कहां देखें: Netflix
ज़ो पेरी द्वारा निभाई गई मैरी कूपर एक ऐसी मां हैं जो अपने बेटे से बेपनाह प्यार करती हैं, भले ही वह दुनिया से अलग हो। छोटे जीनियस शेल्डन की मां होने के नाते वह उसके लिए हमेशा खड़ी रहती हैं, चाहे स्कूल की मुश्किलें हों या समाज की उलझनें। यह सीरीज़ हल्की-फुल्की होते हुए भी दिल को छू लेने वाली है, जिसे आप अपनी मां के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं।
कहां देखें: Netflix
सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म एक मां की कहानी है, जो अपनी बीमार बेटी की ज़िंदगी को खुशी से भरने की पूरी कोशिश करती है। प्रियंका चोपड़ा जोनस इस मां के किरदार को बखूबी निभाती हैं, जो अपनी बेटी के इलाज और मुस्कान के लिए सब कुछ दांव पर लगा देती है। यह फिल्म मातृत्व की ताकत और संघर्ष को श्रद्धांजलि है।
यह भी पढ़ें: मई 2025 में धमाल मचाने आ रही हैं ये 8 बॉलीवुड फिल्में, जानें रिलीज डेट, कास्ट और अन्य डिटेल्स
कहां देखें: ZEE5
इस फिल्म में स्वरा भास्कर एक घरेलू सहायिका की भूमिका में हैं, जो चाहती हैं कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर कुछ बड़ा करे। जब बेटी पढ़ाई में रुचि नहीं लेती, तो मां खुद उसी स्कूल में दाखिला लेकर उसे प्रेरित करती है। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म उम्मीद, मेहनत और मां के बलिदान की कहानी है।
कहां देखें: Netflix
रानी मुखर्जी इस फिल्म में एक ऐसी मां की भूमिका निभाती हैं, जिनके बच्चों को विदेशी कानूनों के तहत उनसे दूर कर दिया जाता है। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और यह दिखाती है कि मां अपने बच्चों को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
कहां देखें: AppleTV
अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं तो एरी एस्टर की इस हॉरर-ड्रामा फिल्म को ज़रूर देखें। टोनी कोलेट की मां के रूप में भूमिका पीढ़ियों से चली आ रही मानसिक तकलीफों और जटिल रिश्तों को दर्शाती है। डरावनी होने के बावजूद, यह फिल्म मां-बच्चे के गहरे मनोवैज्ञानिक प्रभावों को बखूबी दिखाती है।
इनमें से हर फिल्म मां के एक अलग रूप को दिखाती है—कभी सख्त, कभी नर्म, कभी प्रेरणादायक तो कभी जटिल। मदर्स डे 2025 पर इनमें से कोई भी फिल्म देखकर आप अपनी मां के साथ समय बिताने के साथ-साथ उनके प्यार और संघर्ष को और गहराई से समझ पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हंसी का तूफान लाने से पहले डूबा Housefull 5 का टीज़र, YouTube से गायब होने की चौंकाने वाली वजह आई सामने!