सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्में तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है जिसने लोगों के दिल में अलग ही जगह बना ली है। यह साउथ की वो सुपरहिट फिल्म है जो पिछले साल जुलाई में ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ होते ही यह फिल्म इतनी पसंद की गई कि जिसने भी देखी, उसने इसकी कहानी और एक्टिंग की जमकर तारीफ की। यही वजह है कि IMDb ने भी इसे 8.4 की दमदार रेटिंग दी और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह शामिल हो गई।
यह फिल्म सुपरस्टार विजय सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म थी, इसलिए फैंस के बीच इसका क्रेज अलग ही था। खास बात ये रही कि फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का बल्कि क्रिटिक्स का भी भरपूर प्यार और सहयोग मिला है। कहानी, स्क्रीनप्ले और एक्टिंग तीनों ने मिलकर इसे एक ऐसी मूवी बना दिया जिसके बारे में लोग आज तक बात करते नहीं थकते।
कास्ट की बात करें तो फिल्म में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, सचाना नामिदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, भारतीराजा और मुनिषकांत जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। फिल्म का निर्देशन निथिलन सामीनाथन ने किया है, जिन्होंने इस कहानी को एक अलग ही अंदाज और शैली में पेश किया है।
अब अगर कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक पिता और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। एक हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो जाती है, लेकिन उसकी बेटी एक कूड़ेदान की वजह से बच जाती है। इसी वजह से वह कूड़ेदान को ही ‘लक्ष्मी’ नाम दे देता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह लक्ष्मी चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाता है। शुरू शुरू में सबको लगता है कि वह कोई पागल और ऐसे ही पुलिस को परेशान कर रहा है, लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती पुलिस भी सकते में आ जाती है, इसके अलावा ऐसे ऐसे ट्विस्ट इस कहानी में आते हैं कि सभी हैरानी में पड़ जाते हैं, कहानी का सस्पेंस ऐसा है कि आप इस फिल्म को देखते हुए एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाएंगे।
अगर आप अभी भी नहीं समझें हैं कि आखिर किस फिल्म की बात हो रही हैं तो आपको बता देते है कि हम ‘महाराजा’ फिल्म की बात कर रहे हैं। इस फिल्म को बहुत से दर्शक अपनी पर्सनल फेवरेट लिस्ट में शामिल कर चुके हैं। फिल्म दिखाती है कि एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है। कई लोगों ने इस फिल्म को एक्टिंग, कहानी, स्क्रीनप्ले और सस्पेंस के कारण एक मास्टरपीस तक कहा है।
अगर आपने ‘महाराजा’ अभी तक नहीं देखी है तो यकीन मानिए, इसका क्लाइमैक्स आपको झकझोर कर रख देगा। यह फिल्म Netflix पर हिंदी सहित 5 भाषाओं में उपलब्ध है। अभी आपको इस फिल को देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4: जल्द होगी सत्ता की सबसे खतरनाक जंग, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन से लेकर स्ट्रीमिंग तक की डिटेल्स