Saiyaara को भी मात दे डालें, ऐसी हैं Mohit Suri की ये 4 फिल्म, IMDb पर टॉप रेटिंग.. झिंझोड़ कर रख देगी 2 नंबर वाली फिल्म

Updated on 24-Jul-2025

अगर आप Saiyaara देखकर पूरी तरह से प्यार की गलियों में खो से गए हैं, इसके अलावा इमोशनल तौर पर इस कहानी में आपको अंदर तक झिंझोड़ कर रख दिया है. इसका मतलब है कि आपको Mohit Suri की ये 5 फिल्में बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाली हैं. असल में, मैं आपको यहाँ जिन भी फिल्म्स के बारे में बताने वाला हूँ, वह सब पैशन, हार्टब्रेक और म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल और इश्क़ की एक नई ही दुनिया को दुखाती हैं. आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Mohit Suri ने Aashiqui 2 और Ek Villain जैसी फिल्मों भी निर्मित किया है, इन दोनों में ही इश्क़ अपने परवान चढ़ता है. आपको आज मैं Ahaan Pandey और Aneet Padda की Saiyaara के जैसे ही दिल के टुकड़े टुकड़े कर देने वाली 4 फिल्म्स के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जो Mohit Suri की और से निर्मित की गई हैं. आइये इनके बारे में जानते हैं.

Kalyug

इस फिल्म को Mohit Suri की और से लिखा गया है. यह कहानी एक क्राइम थ्रिलर है, जो Kunal के इर्द गिर्द घुमती है. कहानी में दिखाया गया है कि कैसे वह अपनी पत्नी के साथ अपनी वेडिंग नाईट की एक वीडियो बना लेता है, जो पत्नी की मौत का कारण बन जाती है. इस फिल्म में आपको Emraan Hashmi, Smilie Suri के अलावा Kunal Khemmu के साथ साथ Deepal Shaw और Amrita Singh के साथ साथ Ashutosh Rana नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.5 है. इस फिल्म को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है.

Awarapan

यह कहानी Shivam के इर्द गिर्द घुमती है. जो Bharat Malik क्राइम की दुनिया के सरगना के लिए काम करता है. कुलमिलाकर यह एक गैंगस्टर की कहानी है. हालाँकि, जब शिवम की आँखें रीमा पर पड़ती हैं तो कहानी एक नया ही मोड़ लेती है. इस फिल्म का Sequel भी आ रहा है, जिसमें Emraan Hashmi लीड रोल में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म को April 2026 में लाया जा सकता है. इसकी IMDb Rating 7.4 है. इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Aashiqui 2

यह एक बेहतरीन म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है. इसमें आपको Rahul Jaykar जो एक सिंगिंग सेंसेशन है, के साथ Aarohi Keshav Shirke की लाइव स्टोरी देखने को मिलने वाली है. हालाँकि, Jaykar का करियर उसके लत के कारण गिरने पर है, लेकिन Shirke म्यूजिक में अपनी पहचान बनाने की शुरुआत करती है. इस फिल्म में आपको Aditya Roy Kapur के साथ साथ Shraddha Kapoor भी नजर आने वाली हैं. यश फिल्म 1990 में आई Aashiqui की ही नई कहानी है. इसकी IMDb Rating 7.1 है. इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Ek Villain

Ek Villain भी एक बेहतरीन और रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है. इसमें आपको Guru की कहानी देखने को मिलने वाली है जो एक गैंगस्टर होता है हालाँकि Aisha से मिलने के बाद यह प्यार में पड़ जाता है, जिसके बाद यह अपने अतीत को छोड़कर आगे बढ़ जाता है. इस कहानी में भी आपको इश्क़ का नया ही अध्याय देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म की IMDb Rating 6.6 है. इस फिल्म को JioHotstar पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra की बैटरी चार्जिंग क्षमता में होंगे ये बदलाव? लीक से मिली ये जरुरी जानकारी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :