Panchayat और Gram Chikitsalaya जैसी वेब सीरीज ने लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई. खासकर गांव की कहानी लोगों को छू गई. एक्टिंग और शानदार स्क्रिप्ट की वजह से Panchayat और Gram Chikitsalaya को काफी कामयाबी मिली. अब एक और नई सीरीज का भौकाल है.
OTT पर Mitti: Ek Nayi Pehchaan का जलवा छाया हुआ है. 10 जुलाई को Amazon MX Player पर आई इस वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. बिना ज्यादा तामझाम या ओवरड्रामा के, सिर्फ गांव की मिट्टी, रिश्तों की गर्माहट और जिंदगी की सच्चाइयों पर बनी यह कहानी दर्शकों के दिलों को छू रही है.
Mitti: Ek Nayi Pehchaan की कहानी MBA ग्रैजुएट राघव शर्मा (Ishwak Singh) की है, जो मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक आरामदायक ज़िंदगी जी रहा होता है. लेकिन अचानक एक दिन उसे अपने गांव से कॉल आता है कि उसके दादाजी का निधन हो गया है. जैसे ही वह गांव पहुंचता है, बचपन की यादें, खेतों की खुशबू और अपनों की मोहब्बत सब कुछ उसकी आंखों के सामने घूमने लगता है.
गांव में रघुवर को पता चलता है कि उसकी दादी पर 15 लाख का लोन है, जिसे वो खेती करके चुकाना चाहती थीं. जब वह बैंक में कर्ज चुकाने जाता है तो बैंक अफसर उसके दादाजी को ‘डिफॉल्टर’ कहकर अपमानित करता है. यह बात रघुवर को अंदर से झकझोर देती है. वह खुद खेती के गुर सीखने लगता है और गांव में रहकर किसानों की असल जिंदगी को समझने लगता है.
यह वेब सीरीज केवल खेती-किसानी की नहीं, बल्कि उस प्यार, जज़्बे और हौसले की कहानी है जो हमें अपने घर-परिवार से मिलता है. यह दिखाता है कि कैसे गांव के लोग बिना किसी दिखावे के, रोज़ नई मुश्किलों से लड़ते हुए भी सुकून से जीते हैं. कहानी में श्रुति शर्मा और Alka Amin ने भी बेहतरीन अभिनय किया है.
Mitti: Ek Nayi Pehchaan के कुल 8 एपिसोड हैं, और हर एपिसोड में गांव की मिट्टी, संघर्ष, प्रेम और जीवन की सादगी को बारीकी से दिखाया गया है. डायरेक्शन Alok Kumar Dwivedi और Gaganjeet Singh का है, जिनकी तारीफ हर तरफ हो रही है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरीज को IMDb पर 8.5 की रेटिंग मिली है, जो दिखाता है कि लोगों को यह कहानी कितनी पसंद आई है. Amazon MX Player पर यह इस समय नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बन चुका है. अगर आप भी Panchayat जैसी दिल छूने वाली कहानियों के फैन हैं, तो Mitti: Ek Nayi Pehchaan को बिल्कुल मिस न करें. इसमें गांव की वो सच्चाई है, जो शायद शहरों की चकाचौंध में कहीं खो गई है.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम