भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक Mirzapur ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों को बांधे रखा है. सत्ता की भूख, बदले की आग और खूनी संघर्ष पर आधारित यह सीरीज देशभर में कल्ट फॉलोइंग बना चुकी है. सीज़न 3 के चौंकाने वाले अंत के बाद अब सभी की नजरें सीज़न 4 पर टिकी हुई हैं और इसका इंतजार दर्शकों के बीच बेहद ज़्यादा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mirzapur Season 4 साल 2025 के आखिरी महीनों या 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकता है. जैसे पिछले सीजन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime Video पर आए थे, वैसे ही यह नया सीजन भी केवल इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. Prime Video पहले ही इसे अपनी सबसे बड़ी आगामी रिलीज में से एक मान रहा है.
पिछले सीज़न में गड्डू पंडित (अली फ़ज़ल) ने आखिरकार मिर्जापुर की गद्दी अपने हाथ में ले ली थी. लेकिन सत्ता की इस कुर्सी पर बैठना जितना मुश्किल था, उस पर टिके रहना उससे कहीं ज़्यादा कठिन साबित हो सकता है. Mirzapur Season 4 की कहानी गड्डू के सत्ता संभालने और अपने दुश्मनों से लड़ने के इर्द-गिर्द घूम सकती है.
सबसे बड़ा ट्विस्ट हो सकता है कलीन भैया (पंकज त्रिपाठी) की वापसी. अगर वे लौटते हैं तो मिर्जापुर की राजनीति और सत्ता का पूरा समीकरण हिल सकता है. यह वापसी गड्डू की सत्ता को चुनौती देने के साथ-साथ नए संघर्ष और विश्वासघात की बुनियाद भी रखेगी. दर्शक एक बार फिर से खून-खराबा, धोखेबाज़ी और सत्ता की इस खूनी जंग में डूबने वाले हैं.
हालांकि ऑफिशियल कास्ट लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ज़्यादातर अहम किरदार इस सीज़न में फिर नज़र आएंगे. इनमें पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया), अली फ़ज़ल (गड्डू पंडित), रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), विजय वर्मा (शत्रुघ्न त्यागी) और ईशा तलवार (माधुरी यादव) शामिल हैं. इन सभी किरदारों की वापसी सीरीज़ को और भी मज़बूत बनाएगी और दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव लेकर आएगी.
अगर आपने सीज़न 3 का धमाकेदार फिनाले देखा है, तो आपको पता होगा कि आगे की कहानी किस कदर रोमांचक मोड़ लेने वाली है. नए दुश्मनों की एंट्री, पुराने किरदारों का बदला और सत्ता के लिए शुरू होने वाला नया खूनी खेल इस सीज़न को खास बनाएगा. हर एपिसोड में ट्विस्ट, शॉकिंग घटनाएं और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से Mirzapur Season 4 को मिस करना नामुमकिन होगा.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे