Mirzapur भारत की सबसे चर्चित और पॉपुलर क्राइम ड्रामा वेब सीरीज में से एक बन चुकी है। जब से यह शो Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ है, तब से इसकी कहानी, हिंसा, बदले की आग और सत्ता की लड़ाई ने दर्शकों को पूरी तरह जकड़ लिया है। Mirzapur की पहचान इसकी रॉ स्टोरीटेलिंग, डार्क टोन और यादगार किरदारों से बनी है, जो इसे बाकी वेब सीरीज से अलग खड़ा करती है। तीन सफल सीज़न के बाद अब फैंस बेसब्री से Mirzapur Season 4 का इंतजार कर रहे हैं। सवाल सिर्फ इतना नहीं है कि नया सीज़न कब आएगा, बल्कि यह भी है कि अब Mirzapur पर आखिर राज करेगा कौन?
फिलहाल मेकर्स की तरफ से Mirzapur Season 4 की ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह सीज़न 2026 में रिलीज हो सकता है। पिछले तीनों सीज़न की तरह, चौथा सीज़न भी एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम होने की उम्मीद है। शो की पॉपुलैरिटी और फैन डिमांड को देखते हुए Prime Video इस सीज़न को भी बड़े स्केल पर प्रमोट कर सकता है।
Mirzapur Season 3 का अंत कहानी को एक बिल्कुल नए मोड़ पर छोड़ गया था। Ali Fazal द्वारा निभाया गया Guddu Pandit आखिरकार Mirzapur की गद्दी पर बैठ चुका है। लेकिन Mirzapur Season 4 में असली चुनौती सत्ता हासिल करने की नहीं, बल्कि उसे बनाए रखने की होगी।
Guddu अब अकेला नहीं है, उसके चारों तरफ नए दुश्मन, राजनीतिक दबाव और पुराने हिसाब-किताब खड़े हैं। सत्ता की कुर्सी जितनी ऊंची होती है, गिरने का खतरा उतना ही बड़ा होता है, और यही बात Season 4 को और ज़्यादा खतरनाक बना सकती है।
Mirzapur Season 3 के आखिर में Pankaj Tripathi के किरदार Kaleen Bhaiya की किस्मत को लेकर सस्पेंस छोड़ दिया गया था। न तो उनकी मौत साफ दिखाई गई और न ही उनकी कहानी को पूरी तरह खत्म किया गया। यही वजह है कि फैंस के बीच उनकी वापसी को लेकर ज़बरदस्त चर्चा है।
अगर Kaleen Bhaiya सच में वापस आते हैं, तो Mirzapur की सत्ता का पूरा गणित एक बार फिर बदल सकता है। Guddu बनाम Kaleen की टक्कर Season 4 का सबसे बड़ा हाई-पॉइंट साबित हो सकती है।
Mirzapur Season 4 में ज़्यादातर अहम किरदारों की वापसी हो सकती है। Guddu Pandit के रूप में Ali Fazal के साथ-साथ, Kaleen Bhaiya के रोल में Pankaj Tripathi की एंट्री भी संभव मानी जा रही है। इसके अलावा Rasika Dugal (Beena Tripathi), Shweta Tripathi (Golu Gupta), Vijay Varma (Shatrughan Tyagi) और Isha Talwar (Madhuri Yadav) जैसे किरदार भी कहानी को आगे बढ़ाते नजर आ सकते हैं।
Mirzapur अब सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं रहा, बल्कि यह भारत की स्ट्रीमिंग कल्चर का बड़ा हिस्सा बन चुका है। Season 4 से उम्मीद की जा रही है कि कहानी सिर्फ Purvanchal तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राजनीति, सिस्टम और सत्ता के बड़े खेल को और गहराई से दिखाएगी। अगर Kaleen Bhaiya की वापसी होती है, तो यह सीज़न अब तक का सबसे विस्फोटक चैप्टर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 77वें रिपब्लिक डे पर Border 2 से पहले ही देख लें ये फिल्में, रग रग में भर जाएगी देशभक्ति