इंडियन क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ का जादू पिछले कुछ सालों में दर्शकों पर खूब छाया है. खून खराबे और साजिशों से भरी पॉपुलर सीरीज मिर्ज़ापुर ने इस जॉनर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जहां सत्ता, अपराध और खून-खराबे की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा. इसी जॉनर में कई और सीरीज़ और फिल्मों ने भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. मिर्ज़ापुर जहां पूर्वांचल की गन-कल्चर और माफिया पॉलिटिक्स को दर्शाती है, वहीं बाकी सीरीज़ अलग-अलग इलाकों और हालातों से जुड़ी कहानियों के जरिए अपराध और सत्ता संघर्ष की गहराई में उतरती हैं, जो दर्शकों को अंत तक रोमांचित रखती हैं. आज हम ऐसी ही 5 सबसे दमदार फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं.
‘सेक्रेड गेम्स’ विक्रम चंद्रा के नॉवल पर आधारित एक भारतीय क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इसकी कहानी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी और एक रहस्यमयी गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कुब्रा सैत और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं. धर्म, राजनीति, अपराध और शक्ति संघर्ष को दर्शाने वाला यह रोमांचक सफर दर्शकों को गहराई से बांधे रखता है. इस सीरीज़ को IMDb पर 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है.
‘पाताल लोक’ एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो समाज के अंधेरे पहलुओं को उजागर करती है. कहानी इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल मर्डर की साज़िश की जांच सौंपी जाती है. जांच के दौरान राजनीति, मीडिया और अपराध की गहरी परतें सामने आती हैं. इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग ने दमदार अभिनय किया है. यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. IMDb पर इसने 8 की मजबूत रेटिंग हासिल की है.
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 10 एपिसोड्स वाली दमदार सीरीज, थ्रिलर देख हिल जाएगा माथा, IMDb रेटिंग 9.3
इस क्राइम ड्रामा को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. कहानी वासेपुर, झारखंड के कोयला माफिया और दशकों तक चले गैंगवार पर आधारित है, जिसमें सत्ताधारी खान और कुरैशी खानदान की दुश्मनी दिखाई गई है. फिल्म दो भागों में बनी है और इसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकारों ने यादगार अभिनय किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे लगभग 8.2 की रेटिंग मिली है.
वेब सीरीज़ भौकाल मेरठ के गैंगवार और अपराध की दुनिया पर आधारित है. इसकी कहानी IPS नवनीत सिकेरा की असली ज़िंदगी से प्रेरित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक ईमानदार अफसर अपराधियों के खौफ को खत्म कर क़ानून की पकड़ मज़बूत करता है. इसमें मोहित रैना ने मुख्य भूमिका निभाई है और उनके साथ अभिमन्यु सिंह, बिदिता बाग़ और सिद्धांत कपूर जैसे कलाकार नज़र आते हैं. यह सीरीज़ MX Player पर स्ट्रीम हो रही है. भौकाल की IMDb रेटिंग 8 है.
“क्रिमिनल जस्टिस” एक लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज़ है जो क्राइम, थ्रिलर और कोर्टरूम ड्रामा का मेल है. इसकी कहानी एक साधारण युवक से शुरू होती है जो अचानक हत्या के आरोप में फंस जाता है और फिर उसकी जिंदगी की जद्दोजहद, क़ानून की जटिलताएं और न्याय की खोज शुरू होती है. इसमें विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और माधव मिश्रा जैसे कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की है. यह शो जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे 8.1 रेटिंग मिली है.