Mastiii 4 OTT Release Date: Mastiii फ्रेंचाइजी हमेशा अपनी बिंदास कॉमेडी, गलतफहमियों और अतरंगी स्थितियों के लिए जानी जाती रही है. अब Mastiii 4 उसी फॉर्मूले के साथ 2025 की सबसे प्रतीक्षित कॉमेडी फिल्मों में से एक बन चुकी है. रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और Aftab Shivdasani की तिकड़ी इस बार फिर एक हलचलभरी कहानी लेकर आ रही है, जिसमें दोस्ती भी है, पागलपन भी और अपराधियों से जुड़ी एक हाई-स्टेक्स सिचुएशन भी.
फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके OTT प्लान को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. दर्शकों को खासकर यह जानने की उत्सुकता है कि थिएटर रन के बाद यह कॉमेडी फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब उपलब्ध होगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार Mastiii 4 जनवरी 2026 को OTT पर आ सकती है. शुरुआती जानकारी यह बताती है कि फिल्म को ZEE5 पर स्ट्रीम किया जा सकता है. उपलब्ध रिपोर्टें यह भी कहती हैं कि संभावित प्रीमियर डेट 16 जनवरी 2026 हो सकती है.
हालांकि, प्लेटफॉर्म ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ZEE5 का नाम लगातार चर्चा में है. चूंकि फ्रेंचाइजी के पिछले कुछ डिजिटल टाइटल्स भी ZEE नेटवर्क से जुड़े रहे हैं, इसलिए यह संभावना और मजबूत लगती है.
Milap Milan Zaveri के निर्देशन में बनी Mastiii 4 अपनी पहचान वाली हाई-एनर्जी कॉमेडी, संगीत और तेज रफ्तार कहानी लेकर आती है. इस बार कहानी तीन दोस्तों की एक गलतफहमी पर आधारित है. वे सोचते हैं कि उनकी पत्नियों का किसी और से अफेयर चल रहा है.
यह गलतफहमी उन्हें एक ऐसी स्थिति में धकेल देती है, जहाँ वे अपराधियों, गैंगस्टर्स और अराजक हालातों में फंस जाते हैं. फिल्म में ‘रिवर्स मस्ती’ का कॉन्सेप्ट है, जहाँ असल उलझन इन दोस्तों के दिमाग में है और उसकी वजह से पूरे शहर में हंगामा मच जाता है. कहानी दोस्ती, शक और पागलपन की गड़बड़ियों को लगातार मजेदार मोड़ देती रहती है, जिससे फिल्म की रफ्तार कभी धीमी नहीं पड़ती.
डायरेक्टर और राइटर: Milap Milan Zaveri
मेन कास्ट: Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi और Aftab Shivdasani
साथ में कई सपोर्टिंग कलाकार भी नजर आएंगे जो फिल्म के हास्य को और मजेदार बनाते हैं.
फिल्म का थिएटर रिलीज 21 नवंबर 2025 को तय है, और दर्शकों में पहले से अच्छी उत्सुकता है. Mastiii फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म कॉमेडी प्रेमियों को खूब पसंद आएगी. चूंकि यह अभी रिलीज नहीं हुई है, इसलिए IMDb रेटिंग उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा