सस्पेंडेड पुलिस और मारधाड़, OTT पर साउथ की ये मूवी बता देगी क्या होता है असली एक्शन, अकेले फाड़ देता है पूरा सिस्टम

Updated on 19-Jan-2026

अगर आप उन फिल्मों के दीवाने हैं जहाँ हीरो सिस्टम से लड़ता है, गुंडों की हड्डियों का चूरा बनाता है और जिसके अपने नियम होते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. साउथ सिनेमा के स्टाइलिश स्टार किच्चा सुदीप एक बार फिर अपने एंग्री यंग मैन अवतार में लौट रहे हैं. एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर, जिसे सिस्टम ने नकार दिया है लेकिन अपराधी जिसके नाम से ही कांपते हैं. जब राज्य में हिंसा भड़कती है, तो उसे वापस आना पड़ता है.

इस फिल्म का नाम है ‘मार्क’ (Mark), जो एक्शन, इमोशन और बदले की एक खूनी दास्तान है. अगर आप हाई-वोल्टेज ड्रामा और रूथलेस एक्शन के शौकीन हैं, तो तैयार हो जाइए अपनी स्क्रीन्स के सामने. आइए आपको Mark की ओटीटी रिलीज से लेकर कहानी तक बताते हैं.

Mark: एक सस्पेंडेड कॉप की कहानी

Mark एक कन्नड़ एक्शन थ्रिलर है जो अजय मार्कंडेय की कहानी को दिखाती है, जो अपने स्वयं के नियमों के सेट के साथ एक अग्रेसिव सस्पेंडेड कॉप है. बुरे लोग उससे डरते हैं और सिस्टम द्वारा उसे इग्नोर किया जाता है, लेकिन जब राज्य में हिंसा होती है तो मार्क को वापस एक्शन में आना पड़ता है.

इसके बाद जो होता है वह रूथलेस एक्शन, मोरल दुविधाओं और पावरफुल क्रिमिनल्स और करप्ट पॉलिटिशियंस के खिलाफ अकेले लड़ने वाले एक आदमी की यात्रा है. फिल्म खूनी हिंसा को इमोशनल टेरर के साथ फ्यूज करती है और गैंगवे से क्लोज तक कभी भी धीमी नहीं होती है. यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो सिनेमा में इंटेंसिटी और रॉ एक्शन देखना पसंद करते हैं.

कब और कहां देखें Mark?

Mark पूरी तरह से सेट है और 23 जनवरी, 2026 से JioHotstar पर प्रीमियर होगी. फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. यानी भाषा की कोई बाधा नहीं होगी और देश भर के दर्शक इसका आनंद ले सकेंगे. यह व्यूअर्स के एक्टिव JioHotstar सब्सक्रिप्शन पर देखने के लिए अवेलेबल होगी. अगर आपने अभी तक अपना सब्सक्रिप्शन रिन्यू नहीं कराया है, तो यह सही समय है क्योंकि सुदीप का यह अवतार मिस करने लायक नहीं है.

ट्रेलर और Mark का प्लॉट

ट्रेलर अजय मार्कंडेय की ट्रबल्ड हिस्ट्री और सस्पेंशन को रिवील करता है. उसे अराजकता के समय में जबरन डार्क ऑप्शन्स में रिकॉल किया जाता है जब क्रिमिनल्स पॉलिटिशियंस के साथ चलते हैं. यह मार्क को खुद पावर के खिलाफ न्याय के लिए एक हिंसक लड़ाई में खींच लाता है. कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगे. जिस तरह से ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंसेस दिखाए गए हैं, वे रोंगटे खड़े करने वाले हैं.

कास्ट और क्रू: दमदार सितारों का मेला

Mark में सुदीप संजीव (किच्चा सुदीप), नवीन चंद्रा, दीपशिका, योगी बाबू, गुरु सोमासुंदरम, ड्रैगन मंजू और शाइन टॉम चाको फीचर कर रहे हैं. फिल्म को विजय कार्तिकेयन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. म्यूजिक अजनीश लोकनाथ ने दिया है, जिनका बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के डार्क टोन को और गहरा बनाता है. योगी बाबू की मौजूदगी फिल्म में थोड़ा ह्यूमर ला सकती है, जबकि शाइन टॉम चाको अपनी इंटेंस एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.

Mark का रिसेप्शन

एक्शन फैंस सुदीप की इंटेंसिटी और ग्रिटी टोन की सराहना करते हैं. इस फिल्म का IMDb स्कोर 10 में से 6.6 है. क्रिटिक्स ने फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफी और सुदीप की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. यह फिल्म उन दर्शकों को खास तौर पर पसंद आएगी जो पारंपरिक कमर्शियल सिनेमा से हटकर कुछ डार्क और हार्ड-हिटिंग देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: OTT पर आ गई बह्मानंदम की नई कॉमेडी मूवी, लाशों की अदला-बदली..पहले सीन से लगाने लगेंगे ठहाके, हंसते-हंसते पेट करेगा दर्द

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :