ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर हर हफ्ते नई वेब सीरीज और फिल्म रिलीज हो ही जाती है, नई फिल्म कभी कभार रिलीज के साथ ही ट्रेंड में आ जाती है, हालांकि, कभी कभी ऐसा भी देखा जाता है कि नए पार्ट की घोषणा के साथ ही अचानक ही पुराना पार्ट टॉप ट्रेंड्स में आ जाता है। ऐसा ही कुछ 7 साल पुरानी फिल्म Mardaani 2 को लेकर भी देखा जा रहा है। यह फिल्म Mardaani 3 की रिलीज की खबर के आने के बाद से अचानक ही Netflix पर Top 10 Trends में आ चुकी है। आइए जानते है कि रानी मुखर्जी की इस फिल्म को किस साल रिलीज किया गया था। यहाँ हम इस फिल्म के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।
मर्दानी 2 को साल 2019 में रिलीज किया गया था, यह एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, जिसने रिलीज के समय भी दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
एक जाने माने प्लेटफॉर्म की ओर से सामने आई एक रिपोर्ट ऐसा बताती है कि, मर्दानी 2 का बजट करीब 27 करोड़ रुपये था। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 67 करोड़ रुपये के पार चला गया था। इन आंकड़ों के आधार पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
फिल्म करीब 1 घंटा 43 मिनट लंबी है, इस फिल्म की कहानी एक सनकी और बेहद खतरनाक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किलर लड़कियों का अपहरण करता है और उनके साथ दरिंदगी कर बेरहमी से हत्या उनकी कर देता है।
इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी ACP शिवानी शिवाजी रॉय को सौंपी जाती है, जिसका किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है। अपने दमदार अभिनय और सख्त पुलिस अफसर वाले अंदाज़ से रानी मुखर्जी फिल्म को अलग ही लेवल पर ले जाती हैं। नेटफ्लिक्स पर इस वक्त मर्दानी 2 नंबर-7 पर ट्रेंड कर रही है। दर्शक इसे न सिर्फ इसकी थ्रिलिंग कहानी के लिए बल्कि रानी मुखर्जी की दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी खूब पसंद कर रहे हैं।
इसी बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि मर्दानी 3 की रिलीज डेट भी कन्फर्म हो चुकी है। यह फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी।
थिएटर रिलीज के बाद मर्दानी 3 को 27 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। इसका मतलब है कि दर्शक बड़े पर्दे के बाद घर बैठे भी इस थ्रिलर का मजा ले सकेंगे।
मर्दानी फ्रेंचाइजी सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों जैसे अहम मुद्दों को भी मजबूती से उठाती है। यही वजह है कि सालों बाद भी इसकी फिल्में दर्शकों के बीच उतनी ही प्रासंगिक नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें: अंदर तक झिंझोड़ कर रख देगी असली कहानी पर बनी ये साउथ फिल्म, धड़ाधड़ जीते कई नेशनल अवॉर्ड, IMDb रेटिंग 8.4